आरपीआई-आंबेडकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ समझौता करेंगी -डा मोहनलाल पाटील
महाराष्ट्र : नागपुर -12-08-24 : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया -आंबेडकर के जिला अध्यक्ष श्री दुर्वास चौधरी व्दारा आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने रवि भवन में संबोधित किया। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि नवम्बर -2024 में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में आरपीआई को सत्ता में भागीदारी मिलने पर इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगी*। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बिना शर्त इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में कम से कम 07 सीटें तथा सत्ता में भागीदारी मिलने का आश्वासन मिलने बाद ही समर्थन दिया जायेगा। गठबंधन नहीं होने के स्थिति में पाटी 200 से अधिक प्रत्याशी खड़े करेगी। इसके लिए वर्तमान में सभी जिलों में विधानसभा सीटों के प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है। नागपुर जिला की सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी की नियुक्ति की गई जो निम्नानुसार है ।
उमरेड से नरेंद्र ढोने, रामटेके से सिध्देश्वर बेले, कामठी से अमोल वानखेड़े, सावनेर से कैलाश बोरकर, काटोल से कृष्णा गवईकर, हिंगणा से देवेन्द्र सिरसाट, नागपुर पुर्व से जयेंद्र महाजन, नागपुर पश्चिम से उदाराम बोरकर, नागपुर उत्तर से भाऊराव नितनवरे, नागपुर दक्षिण से रेखा गोंगले, नागपुर मध्य से धिरज चंदनखेडे, नागपुर दक्षिण पश्चिम से पिंकी सालवी है। बैकठ में विदर्भ प्रदेश के महासचिव श्री भिमराव डोंगरे, विजय लांजेवार, गुप्तमन्यू् मेश्राम आदि उपस्थित थे।