BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर अभियान में जिले में लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय प्रथम उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा११लाख का धनादेश का वितरण

Summary

कोंढाली -संवाददाता मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर अभिनय के तहत नागपूर जिले में लाखोटिया भूतड़ा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय प्रथम पुरस्कार मिला था. इस के लिये महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा नागपुर जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा २३जुन को देवगीरी […]

कोंढाली -संवाददाता
मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर अभिनय के तहत नागपूर जिले में लाखोटिया भूतड़ा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय प्रथम पुरस्कार मिला था. इस के लिये महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा नागपुर जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा २३जुन को देवगीरी शासकीय नीवास पर जिले में प्रथम क्रमांक के लिये पुरस्कार राशी 11 लाख का चेक उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस द्वारा लखोटिया भुतडा विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज कोंढाली को 11 लाख रूपये का चेक पुरस्कार
संस्था के अध्यक्ष राजेशजी राठी, प्राचार्य सुधीर बुटे के सुपुर्द किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर, नागपूर जि प सी ई ओ सौम्या शर्मा, शिक्षा अधिकारी (मध्य) रोहिणी कुंम्भार, शिक्षा अधिकारी प्राथमिक सिद्धेश्वर कालुसे, शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ———-
लाखोटीया ‌भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय को मिले सुयश के लिये संस्थान के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत – स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष राजेश राठी, सचिव डॉ. श्यामसुंदर लधड़, उपाध्यक्ष रेखाताई राठी, कोषाध्यक्ष मधुसूदन राठी, संचालक राहूल लध्दड,द्वारा मिले पर्याप्त सहयोग के लिए प्राचार्य सुधीर बुटे मधुसूदनजी राठी निदेशक राहुल लध्दड़, सभी संचालक, स्कूल के उप प्राचार्य कैलास थुल, पर्यवेक्षक मनोज ढाले, हरीश राठी, तीनों परीक्षा विभागों के प्रमुख संजय अगरकर, सुनील सोलव, प्रिया धारपुरे, वरिष्ठ शिक्षक दुर्गा भट्टड़, सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी , छात्र, पूर्व छात्र, खेल अभिभावक, लोग और स्थानीय जनसहयोगी आदि का प्राचार्य सुधीर बुटे ने संयुक्त सहयोग सफलता के लिये सभी का आभार माना है.
[: 👆🙏🙏🙏🙏🙏✅✅✅✅✅✅

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *