कोंढाली श्री क्षेत्र विठ्ठल रुक्मिणी देवस्थान में भक्तों की कतारें किसानों सहित सभी को सुख शांती के लिये की गयी प्रार्थना.

कोंढाली -संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली के श्री क्षेत्र विठ्ठल रुक्मिणी देवस्थान के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में आषाढ़ी एकादशी
(देवशयनी एकादशी) का शुभ समयहिंदू कैलेंडर के अनुसार देवशयनी-आषाढ़ी एकादशी व्रत 29 जून 2023, गुरुवार को संपन्न हुआ। यह 29 जून को सुबह 03:18 बजे शुरू होकर और 30 जून को दोपहर 02:42 बजे समाप्त होगा। आषाढी एकादशी का व्रत करने वाले हजारों भक्तों द्वारा सुबह जल्दी उठकर यहाँ के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर पहूंचकर विठ्ठल- रुक्मिणी के पुजाकर दर्शन के बाद यहाँ बिराजे सभी देवी देवताओं की पुजा अर्चना की गयी. आषाढी एकादशी के मद्देनजर कोंढाली के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में भक्तों में काफी उत्साह दिखा.यहां सुबह से ही भक्तों का पुजा के लिये कतारें लगी थी. दोपहर को भी भजन किर्तन चलता रहा तथा शाम तथा देर रात तक भजन तथा पुजा पाठ चलता रहा.