खेल के मैदान के लिये उपमुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय में मार्दव प्रतिष्ठान की दस्तक!
संवाददाता- कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे
ग्रामीण भारत असाधारण प्रतिभा का पावरहाउस रहा है। ग्रामीण भारत खेल और खेलों से भरपूर है, परंतु ग्रामीण आंचल में खिलाडी तो हैं. पर खेल के मैदान का आभाव ग्रामीण आंचलिय प्रतिभावान खिलाडीयों के प्रतिमा पर ग्रहण सा लगा है. युवा तथा प्रतिभावान खिलाडीयों को अपने अपने खेलों और खेलों ने कई उद्देश्यों की पूर्ति के लिये खिलाडीयों को फिट रखना, सद्भाव बनाए रखना, रचनात्मक क्षेत्रों में युवाओं की ऊर्जा को दिशा देना, उन्हें मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रखना और युवाओं को कई अन्य लाभों के बीच गरीबी से बाहर निकालना। इस लिये भारत सरकार ने, हाल के वर्षों में, भारत को एक खेल राष्ट्र के रूप में बनाने के लिए खेलो इंडिया, टॉप्स योजना आदि जैसी कई पहलें की हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों पर बहुत अधिक जोर दिया गया है। हालांकि ये पहलें सराहनीय हैं, *लेकिन भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान के आभाव के चलते खेल को संस्कृति बनाने कई रोडे आडे आते हैं*.
भूमी उपलब्ध है, पर कानूनी रोडे आडे आते है.
बीस हजार के आबादी वाले तथा
नागपूर जिले बडी ग्राम पंचायत कोंढाली में खेल प्रतिभा की बिलकूल कमी नाही है. यहाँ के ग्राम पंचायत द्वारा कोंढाली ग्राम पंचायत के तहत सोनेगाव के सर्व्हे क्रमांक एक जो की १९९३-१९९४तक कोंढाली ग्राम पंचायत के की ही थी. लेकिन १९९४-१९९५के इसे झुडपी जंगल के तहत हस्तांतरण हुआ. ग्राम पंचायत कोंढाली द्वारा ग्राम पंचायत के लिये खेल के मैदान की मांग की गयी है. जिसका वन विभाग द्वारा २/३के प्रस्ताव के तहत ढ़ाई एकर जमीन खेल के मैदान के लिये प्रस्तावित होने की जानकारी सरपंच केशवराव धुर्वे उप सरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा दी गयी है. यहाँ के खेल के मैदान के लिये विधायक अनिल देशमुख प्रयासरत है, इसी प्रकार कोंढाली के खेल मैदान के लिये जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा पुर्व खेल युवाकल्याण राज्य मंत्री आदिती तटकरे से प्रत्यक्ष मिलकर तथा विडीओ कांफरंसींग के माध्यम से चर्चा किया था. इस बीच सरकार ही बदल गयी, फिर भी कोंढाली के खेल के मैदान प्रश्न अबतक लंबीत होने से यहाँ के मर्दाव प्रतिष्ठान द्वारा इस समस्या को लेकर जयप्रकाश गुप्ता के माध्यम से राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा नागपुर जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपूर के जनसंपर्क कार्यालय पहूंचकर यहाँ के जनसंपर्क प्रमुख संदिप जोशी से मिलकर कोंढाली के खेल के मैदान की समस्या का ज्ञापन देकर चर्चा की. जिसमे उपमुख्यमंत्री के संपर्क प्रमुख द्वारा संबधित विभाग(जिला परिषद के सी इ ओ, -जि प लोकनिर्माण)के अधिकारीयों को कोंढाली के खेल मैदान के साथ ही खेल के जानकारी के लिऐ खेल समाचार लायब्ररी निर्माण की समस्या हल करने के लिये चर्चा की .
मार्दव प्रतिष्ठान के मोहित सोनी, सारंग नंबियार,कपील माकोडे,अक्षय बोडे,सागर राऊत, अभिजीत मानकर- द्वारा उपमुख्यमंत्री तथा नागपुर जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क प्रमुख संदीप जोशी को ज्ञापन सौंपा.