झारखंड

बोकारो जिले के बेरमो अब्दुल हमीद चौक मे, नये संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से नही कराये जाने से हुए संविधान के अपमान के खिलाफ सरकार का पुतला दहन

Summary

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ,बेरमो अंचल परिषद की ओर से शहीद अब्दुल हमीद चौक बेरमो (बोकारो जिला) में भारत सरकार के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया,जिसमें सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता,व समर्थक उपस्थित रहे।मौके पर उपस्थित पार्टी […]

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ,बेरमो अंचल परिषद की ओर से शहीद अब्दुल हमीद चौक बेरमो (बोकारो जिला) में भारत सरकार के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया,जिसमें सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता,व समर्थक उपस्थित रहे।मौके पर उपस्थित पार्टी के वरीय नेता का0 चंद्र शेखर झा,राज्य पार्टी अनुशासन विभाग के का0 सुजीत कुमार घोष,अंचल सचिव का0 ब्रज किशोर सिंह, यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे का0 आफताब आलम खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की सरकार देश के संविधान का अपमान कर रही है। संविधान कहता है कि भारत के राष्ट्रपति और संसद के दोनो सदनों से मिलकर ही संसद का निर्माण होता है।राष्ट्रपति ही सदन का सत्र का आहुत करता है,स्थगित और समापन भी करता है। राष्ट्र का प्रथम नागरिक,संवैधानिक प्रधान और संसद के भौतिक प्रतीक को संसद भवन के उद्घाटन के ऐतिहासिक मौके पर आमंत्रित नही करना संविधान की मूल भावना का केवल कुठाराघात ही नही बल्कि संविधान का अपमान है।यह काम और कोई नही बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय कर रहे हैं। यह कार्य दलित -आदिवासी मानसिकता का परिचायक है,इसलिए 21 विपक्षी राजनीतिक पार्टियां,28 मई 2023 को संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। राज्य की अन्य मुद्दे यथा बेरोजगारी,महंगाई,नियोजन नीति,भ्रष्टाचार,रोजगार विहीन विकास की चर्चा किया। नेताओं ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार एक तरफ निजी क्षेत्र मे75 प्रतिशत आरक्षण देने का अधिनियम बनाया है,वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों में 60 प्रतिशत देना युवाओं, के साथ बडा सा अन्याय है। भाषण के बाद पुतले में आग लगा दी। सभी गावं, कस्बे,पंचायत,प्रखंडो व जिलों मे इस कार्यक्रम करने की अपील की।
मौके पर मो0 शाहजहाँ,प्रदुम्न सोनी,अमृत मह्र्तो,बंधु गोस्वामी, मोहन रत्रे, लालन रवानी,कल्याण पटेल, मो0 असगर,बी0के0 झा,का0 रामेश्वर साव, असीम तिवारी आदि उप्स्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *