समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी सर्वपल्ली राधाकृष्णन आईकान अवार्ड २०२२ एवं राष्ट्रीय करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित
नागपुर महल शिवाजी नगर दिनांक ०५/११/२०२२ युवा संघर्षशील समाजसेवी विभिन्न सामाजिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण कार्यकर्ता अरविंद कुमार रतूड़ी को करोना वायरस महामारी में एक निर्भीक करोना योद्धा बनकर अपनी राष्ट्रीय धर्म और इंसानियत मानवता रूपी सेवा देने जो कि मार्च २०२० से लगातार निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष होकर देने असंख्य ज़रूरतमंद लोगों बेसहारा गरीबों को जीवन आवश्यक सामग्री दान करने परप्रांतीय लोगों छात्रों मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने कोविड वायरस से बचने हेतु जनजागृति अभियान चलाने गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन दवाइयां कम दरों में मुहैय्या करवाने अस्पतालों में अनाप शनाप बड़े हुए बिल कम करवाने बैड मुहैय्या करवाते हुए भर्ती करवाने नक़ली दवाईयों के गिरोह पकड़ने के साथ साथ लगभग ३३०० से उपर करोना मृतकों का अंतिम संस्कार उनके धर्म मजहब और रीति रिवाजों से स्वयं के खर्चे से करने के लिए एकता फाउंडेशन इंटरनेशनल टीम द्वारा “सर्वपल्ली राधाकृष्णन आइकन अवार्ड २०२२ एवं राष्ट्रीय करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया संस्थान के अध्यक्ष डॉ.जय रामटेक द्वारा यह सम्मान पत्र दिया गया और रतूड़ी के कम उम्र से ही निरंतर चले आ रहे मानवतावादी सामाज कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा डॉ जय रामटेक द्वारा की गई सम्मान पत्र मिलने पर श्री रतूड़ी द्वारा कहा गया कि यह सम्मान मिलना मेरे और मेरे समाज कार्य के एक एतिहासिक दिन है और अब समाजसेवा के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी चौबीसों घंटे बढ़ गई है और मानवता का दायित्व भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है यह सिर्फ सम्मान नहीं है बल्कि मेरे लिए प्रेरणा है आख़री सांसों तक देशसेवा समाज सेवा प्राणी सेवा करने के लिए मुझे मेरे कर्तव्य निभाने की याद दिलाते रहने के लिए समाजसेवा में जो सम्मान पुरस्कार और सम्मान पत्र मिलते हैं वहीं हमारी सामाजिक जिंदगी की असली कमाई होती है और हमारी पहचान होती है रतूड़ी ने यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता पिता परिवार के अलावा गुजरात के मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों और उनके परिवार को समर्पित किया है