काटोल पंचायत समिती ने सरदार पटेल तथा इंदीरा गांधी को नमन किया* स्थानिय स्वाराज संस्थाओं ने मनाया एकता उत्सव

संवाददाता-काटोल
आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हर साल 31 अक्तूबर के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हैं और सरदार पटेल को याद करते हैं। देश की आजादी में सरदार पटेल ने खास योगदान दिया। यह जानकारी काटोल पंचायत समिती के सभापती संजय डांगोरे दी गयी.
पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली इंदिरा गांधी की आज 38वीं पुण्यतिथि है. इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. 31 अक्टूबर की तारीख भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है यह जानकारी उपसभापती निशिकांत नागमोते द्वारा काटोल पंचायत समिती मे आयोजित एकता उत्सव के आयोजन दी.इस अवसर पर पुर्व सभापती धम्मपाल खोब्रागडे,पुर्व उपसभापती अनुराधा खराडे, ए बी डी ओ संजय पाटील तथा पंचायत समिती के सभी कर्मचारी गण तथा स्कूली छात्र उपस्थित थे.
ने दी.इसी प्रकार
कोंढाली तथा कोंढाली ग्रामीण आंचल के स्थानिय स्वाराज संस्थाओं , शिक्षण संस्थानों में तथा राजनीति संगठनों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. साथ ही कोंढाली क्षेत्र के स्थानिक स्वराज संस्थान (ग्राम पंचायतों में) 25 अक्तूबर से31 अक्तूबर तक विविध कार्य क्रमों के तहत एकता उत्सव मनाया गया.
साथ ही देश के प्रथम महिला पंतप्रधान इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को भी नमन किया गया.
यहाँ के राजेंद्र सिंह व्यास कला वाणिज्य महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती निमित्त “राष्ट्रीय एकता दिवस” कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डाक्टर राजु खरडे
डॉ हरिदास लड़के डॉ
डॉ राजू अंबाड़कर,डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, डॉ गोपीचंद कठाने,डॉ प्रज्ञासा उपाध्याय,डॉ विजय भोसे तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने एकता की शपथ ली.
इसी प्रकार यहाँ के राष्ट्रवादी काँग्रेस के पूर्व गृह मंत्री तथा विधायक अनिल देशमुख इनके जनसंपर्क कार्यालय, कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में इंदिरा गांधी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल को दोनों दोन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा नमन किया गया.
सथ ही ही यहाँ की -कोंढाली,खुर्सापार,
जुनापानी,मिनीवाडा,चंदनपारडी, खापरी, कचारी सावंगा,सात नवरी,
शीवा,सावंगा,शेकापूर, धुरखेडा, आदी ग्रामपंचायतों, में 25अक्तूबर से31 अक्तूबर तक एकता उत्सव मनाया गया.