BREAKING NEWS:
हेडलाइन

आवेदन लेकर दर-दर भटकी वृद्ध महिला अधिकारियों ने कहा वृद्धा आश्रम भेज देते हैं ।

Summary

जिल्हा बालाघाट वार्ता:- चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर,मुरझड में पिछले दिनों अति वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त के मामले हुए थे जिसमें ग्रामीणों के खाने-पीने की सामग्री से लेकर ओढ़ने,बिछाने तक का सामान तहस-नहस जीवन अस्त व्यस्त हो गया […]

जिल्हा बालाघाट वार्ता:- चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर,मुरझड में पिछले दिनों अति वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त के मामले हुए थे जिसमें ग्रामीणों के खाने-पीने की सामग्री से लेकर ओढ़ने,बिछाने तक का सामान तहस-नहस जीवन अस्त व्यस्त हो गया था मुआवजे की आस में बैठे ग्रामीणों के द्वारा पटवारी को बताया गया पटवारी ने पंचनामा बनाकर लेकर चले गए परंतु अब तक मुआवजे की राह ताक रहे ग्रामीण ना मुआवजा मिल रहा है ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ।

जनसुनवाई के दिन जाकर दफ्तर दफ्तर भटकी वृद्ध महिला ।

प्रतापपुर पंचायत अंतर्गत मुरझड ग्राम की निवासी धुरपता खोबरागड़े के द्वारा आवेदन प्रेषित करने के लिए 13 अक्टूबर जनसुनवाई कलेक्टर ऑफिस गई थी उस दिन जनसुनवाई में कलेक्टर साहब नहीं बैठे तो आवेदन भी नहीं लिया गया चपरासी के द्वारा कहा गया कि आप डिप्टी कलेक्टर के पास आवेदन को प्रेषित कर दीजिए आवेदन प्रेषित करने वृद्ध महिला डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में पहुंची तो अजीब ही रवैया रहा वहां के महिला कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों के द्वारा वृद्ध महिला को कहा गया कि आप एसडीएम साहब के पास चले जाइए वहां से आपके समस्या का निवारण हो जाएगा हम आपका आवेदन नहीं ले सकते लगे तो हम आपको वृद्धा आश्रम पहुंचाने के लिए आवेदन बना देते हैं आप वृद्धा आश्रम चले जाइए वृद्ध महिला के द्वारा कहा गया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चाहिए मुझे वृद्धा आश्रम में नहीं अपने ही घर में रहना है ।

एसडीएम साहब के दफ्तर पहुंची तो कोरोना का हवाला दिया गया कहा गया 12,13 दिन आप भूल जाओ ।

कलेक्टर डिप्टी,कलेक्टर के बाद एसडीएम ऑफिस पहुंची वृद्ध महिला वहां भी मिली निराशा चपरासी के द्वारा कहा गया कि कुछ ही समय पहले एसडीएम साहब चले गए हैं अभी कोरोना का संक्रमण बहुत तेज चल रहा है इसलिए 12,13 दिन तो आप भूल ही जाओ और 12,13 दिन के बाद एसडीएम साहब बैठेंगे तब आप ऑफिस में आकर के आवेदन प्रेषित कर देना वृद्ध महिला का कहना है कि दफ्तर दफ्तर भटकने के बाद भी मेरे आवेदन को नहीं लिया गया मैं दूसरे के मकान में निवास कर रही हूं मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ की अति आवश्यकता है जिसमें मैं सुरक्षित रह सकूं अभी मेरे मकान की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है उसी मकान के एक कमरे में मैं सोती हूं रात में अगर मकान गिर जाए तो मेरी जान भी जा सकती है इस बारे में सरपंच महोदय को भी अवगत कराया गया परंतु सरपंच महोदय ने केवल प्रमाण पत्र दीया प्रशासन मुझे जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में सहयोग ।

पिछले दिनों अति वर्षा के कारण मेरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें मेरा सामान और खाने पीने की वस्तुओं दूसरे की मकान में रखी हूं सोने के लिए दूसरे के मकान में आश्रय लेती हूं ग्रामीणों के द्वारा कई बार मुझे समझाया गया कि मकान क्षतिग्रस्त हो गया है कभी भी मकान गिर सकता है आप उस मकान में निवास ना करें l मेरी परिस्थिति एवं आवास योजना का लाभ लेने के लिए कलेक्टर साहब के दफ्तर में आवेदन लेकर 13 अक्टूबर को गई थी उस दिन कलेक्टर साहब नहीं बैठे डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में गई तो वहां मुझे मैडम के द्वारा कहा गया हम आपका आवेदन नहीं लेते आपके लिए हम एक आवेदन बना देते हैं l आप वृद्धा आश्रम चले जाइए हम आपका आवेदन नहीं लेंगे मैडम ने मुझे एसडीएम ऑफिस जाने के लिए कह दिया एसडीएम साहब के दफ्तर पहुंची तो वहां चपरासी के द्वारा कहा गया कि साहब अभी-अभी बाहर गए हैं कोरोना संक्रमण के कारण 12,13 दिन तक आपका आवेदन नहीं ले पाएंगे 12,13 दिन तक आप भूल ही जाओ सरपंच को भी मेरे द्वारा अवगत कराया गया परंतु उनके द्वारा केवल प्रमाण पत्र दिया गया पटवारी महोदय मकान के निरीक्षण में आए थे परंतु अब तक मुआवजा नहीं मिला l

मुरझाड निवासी पिडीत महिला
धुरपता खोबरागड़े

हमारे द्वारा कार्यवाही कर दी गई है पिछले दिनों अति वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे जिनकी दयनीय परिस्थिति है ऐसे चार मकानों के नाम हमने जनपद पंचायत बालाघाट में दिया था परंतु आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उनका नाम नहीं आया ऐसी स्थिति में पंचायत करें भी तो क्या करें ।
प्रतापपुर सरपंच
ओम प्रकाश पटले

सीमा सोने कर
महिला न्यूज़ रिपोर्टर
बालाघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *