जानमाल की हिफाजत के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों से ब्लैक स्पॉट हटायें जाय!
कोंढाली- संवाददाता-:02सितम्बर-2022
दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली संवाददाता-
कोंढाली-नागपूर राज मार्ग पर जानमाल की हिफाजत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (06/53) से ब्लैक स्पॉट हटाए जाए तथा दुघर्टना संभावित क्षेत्रों की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर ,ब्लैक स्पाॅट हटायें जाय। उप सरपंच स्वप्निल व्यास ने शुक्रवार को यहां नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट निराकरण के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी पी डी ब्राहमण कर को मिलकर जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।इसी प्रकार केंद्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सड़क यातायात मंत्री नितीन गडकरी तथ सांसद कृपाल तुमाने को पत्राचार से ब्लैक स्पाट हटाने की मांग स्वप्निल सिंह व्यास द्वारा की गयी है ।
उन्होंने राजमार्ग प्राधिकरण के केंद्रीय अध्यक्ष तथाअधिकारियों से मांग की है की कोंढाली से नागपुर तक सभी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये जाय। बताया गया है की एनएच का निर्माण सभी सेफ्टी इंजीनियरिंग मेजर्स को ध्यान में रखकर किया जाता है। सड़क सुरक्षा के मानक सर्वोच्च स्थान पर रखते हैं, बावजूद इसके कोंढाली से नागपुर तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य के बाद कुछ स्थानों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। तीन वर्षों के दौरान हुई दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित किया जाय तो, उसके आधार पर ही किसी स्थान को रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट की संज्ञा दी जाती है। दुर्घटनाओं की अधिकता के कारण प्रतिवर्ष एनएचएआई ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग को डाटा भेजा जाता है। फिर भी कोंढाली नागपूर राज पर की दुर्घटनाऐं कम ही नही हो रही है ।
01सितम्बर को एक दिन में ही यहाँ के फोर लेन पर स्थित दुधाला तथा चमेली गांव के किसान तथा मजदूर सडक दुर्घटना में जान गवांनी पडी है। इस लिये कोंढाली के सरपंच-केशवरावधुर्वे उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट की परिभाषा से संबंधित बिंदुओं को चिन्हित कर राजमार्ग प्राधिकरण तथा सरकार अपने स्तर पर भी ब्लैक स्पॉट के निराकरण का प्रयास कर कोंढाली-नागपूर राज मार्ग पर के चलने वाले वाहन चालक, यात्री, तथा वाहन आदी के जानमाल की सुरक्षा हो ।
बताया जाता है की कोंढाळी पोलीस स्टेशन के तहत सातनरी, बाजारगाव , शिवा फाटा,चाकडोह, रिंगनाबोडी, हरदोली, चमेली,मिनीवाडा फाटा, दुधाळा,कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट, नांदोरा फाटा, खुर्सापार-जामगढ जोड मार्ग, जुनापानी, के साथ साथ खापरी-चंदनपार्डी जोड मार्ग पर भी दुर्घटनाऐं होती रहती है । साथ ही इसी राज मार्ग के हिंगणा, कलमेश्वर, तथा वाडी पुलीस स्टेशन के सीमा क्षेत्र के राज मार्गों के भी ब्लैक स्पाट के निरिक्षण दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाय। साथ ही कोंढाली के दोनों सर्व्हीस रोड के बाजूसे ड्रेनेज का निर्माण कार्य करने मांग की है।
साथ ही इस राज मार्ग के कोंढाली स्थित सेवामार्ग (सर्व्हीस रोड )के दोनो लेन पर बारिश के चलते जो बडे बडे गढ्ढे हुयें है उन गड्ढों को पाटने (दुरूस्ती किये जाने के निर्देश दिये जाने की मांग भी इस पत्रकार के माध्यम से की गयी है।
यहाँ के बस स्टेशन ,पुलिस स्टेशन,हनुमान मंदिर के सामने भी ड्रेनेज की मांग कौंसिल फार ह्यूमन राईट के काटोल नरखेड तहसील के अध्यक्ष बब्लु भिसे द्वाराकी गयी है ।
इस विषय पर पर नागरिकों के मांग को लेकर घटनास्थलों की जांच कराई जाये गी तथा आवश्यक कार्यवाही करने की जानकारी एन एच ए आय के पी डी ब्राहमणकर द्वारा दी गयी