हेडलाइन

काटोल तहसील में पुन्हाः तेज बारिश नदी नाले ऊफान पर!नगरी क्षेत्र के घरों में घुसा बाढ का पानी

Summary

काटोल तहसील में पुन्हाः तेज बारिश नदी नाले ऊफान पर!नगरी क्षेत्र के घरों में घुसा बाढ का पानी काटोल- नागपुर ज़िले के काटोल तहसील में 07अगस्त के शाम प्रचंड मेघगर्जना के साथ चमचमाती बजली के तेज मुसलाधार बारिश। विगत 15दिनों […]

काटोल तहसील में पुन्हाः तेज बारिश नदी नाले ऊफान पर!नगरी क्षेत्र के घरों में घुसा बाढ का पानी

काटोल-

नागपुर ज़िले के काटोल तहसील में 07अगस्त के शाम प्रचंड मेघगर्जना के साथ चमचमाती बजली के तेज मुसलाधार बारिश।

विगत 15दिनों से हो रही तेज बारिश सुबह सात से शाम सात बजे तक तेज धूप लेकीन रात में तेज बारिश जारी है।

07अगस्त शाम सात बजे से ही मुसलाधार बारिश के चलते पुन्हाः नदी नाले उफान पर है। वहीं नदी किनारे की खेतों की फसलें बाढ़ के भेंट चढ़ गयी।

काटोल नगरी के समिप से प्रवाहीत काटोल की जल जीवन वाहीनी जाम नदी रात से ही ऊफान पर है। यहा राज्य राज मार्ग संख्या क्र 248जो हरियाणा से तामिलनाडू के जाता है वह राज्य राज मार्ग काटोल की पुलिया के उपर चाय से छह

फुट से अधीक उंची बाढ लहरें थी। फलस्वरूप यह राज्य राज रामार्ग 07अगस्त के रात 12बजे से 08अगस्त के दोपहर 000बजे तक अवरूद्ध रहा।

नालों का पाणी घरों में!

वहीं खुटांबा के ओर से काटोल नगर परिषद क्षेत्रके सीमा के भीतर से जो नाला बहता है । वह नाला भी ऊफन पर था। फलस्वरूप काटोल के सुरक्षित माने जाने वाले सरस्वती नगर के अनेक घरों में पाणी घुसा। जिससे यहां रात में अफरातफरी का माहौल बन गया था ।

सरस्वती नगर तथा न प क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में घरों मे बाढ के पाणी से हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये नगरपरिषद सी ओ तथा न प स्टाफ राजस्व विभाग के तहसीलदार अजय चरडे, नायाब तहसीलदार मुख्यालय बाढ के पाणी से हुये नुकसान का जायजा लेने रहे हैं

इस विषय पर काटोल तहसील के तहसीलदार को पुंछने पर बताया की 07अगस्त को काटोल में -167-मि मी वर्षा हो चूकी है। जाम सहीत तहसील के सभी लघु तथा मध्यम प्रकल्प ओव्हवर फ्लो होकर बह रहें है ।

राशन वितरण दुकान में घुसा पाणी

काटोल तहसील के पाणवाडी तथा अर्जून नगर के अनेक घरों में बाढ का पाणी घुसा पानवाडी के राशन दुकान मे राशन लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाला अनाज के बोरे पुर्णतः पाणी में भीग गये।

पाणवाडी को जोडने वाले सडक ही बह गयी ।

अनेक परिवारों को स्कूल में रखा गया ।

काटोल के एस डीयो श्रीकांत उंबरकर, तहसीलदार अजय चरडे, नायाब तहसीलदार राजेंद्र जंवजाळ, तथा कृषी तथा ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों का दल पाणवाडी तथा बाढ़ से नुकसान हुये गांव में पहूचे तथा अनेक परिवारों को स्कूल में रखा गया है । जहां आवश्यक चीजों की सहायता पहुंचाई जा रही है ।

सात अगस्त के रात के मुसलाधार बारिमे काटोल तहसील के 189गांव के 2050किसानों की कपास 1400हे आर,सोयाबीन-500हेक्टर आर तथा सब्जियों के76हेक्टर आर में नुकसान होने की जानकारी दी है साथ पानवाडी 20 तथा काटोल में 07 कुल 27घरों को अंशतः क्षती पहुंची है यह जानकारी काटोल तहसील के तहसीलदार अजय चरडे द्वारा दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *