आजादी के लड़ाई में आदिवासी समाज का महत्वपुर्ण योगदान

आजादी के लड़ाई में आदिवासी समाज का महत्वपुर्ण योगदान
09अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाय!
रामदास मरकाम
संवाददाता-कोंढाली
09अगस्त को जागतिक विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है ।विश्व में आदिवासी जन जाती को बढ़ावा देने तथा उनको प्रोत्साहित करने के लिए एवं उनको संम्मान देने के लिये 09अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है ।
भारत में सभी राज्यों में आदिवासीयों का निवास है।इतना ही नहीं तो आदिवासी जनजाती नें देश के आजादी में काफी योगदान दिया है। यह जानकारी नागपुरजिला परिषद के पुर्व जिला परिषद सदस्य तथा बिहालगोंदी ग्रा प के पुर्व सरपंच रामदास मरकाम ने बताया कि
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही है, पूरे देश में लाखों आदिवासियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाया है। भारत की सभ्यता निर्माण से लेकर आज तक के भारत में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस लिये 09अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की मांग भी रामदास मरकाम , कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, बिहालगोंदी की सरपंच ज्योत्स्ना मरकाम, मासोद के सरपंच नागोराव परतेती, दुधाला के उपसरपंच प्रेमराज परतेती द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश के घोषणा करने की मांग की है।