उंचेहरा के स्थानीय पत्रकार पर रगला गाव के दबंग सचिव ने किया हमला

उंचेहरा के स्थानीय पत्रकार पर रगला गाव के दबंग सचिव ने किया हमला
जनपद पंचायत उंचेहरा कार्यालय में उप सरपंच के आए परिणामो के सम्बंध में जानकारी लेने स्थानीय पत्रकार रूप कुमार हरबोल अपने साथ पत्रकार रविशंकर के साथ जनपद कार्यालय गए हुए थे।
इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त निलंबित सचिव विप्लव सिंह द्वारा पत्रकारो के साथ सामूहिक रूप से गाली गलौज करने लगा
और सीधे रूप कुमार पर किया हमला और सभी पत्रकारों को घर मे घुस कर गोली मारने की धमकी देता हुआ।
मौके से हुआ फरार।
ज्ञात हो विगत कई दिनों से लगातार उक्त निलंबित सचिव जनपद पंचायत उंचेहरा कार्यालय पहुच मचा रहा है तांडव