रामकुमार पांडे धरि नं 02के सरपंच निर्वाचीत

रामकुमार पांडे धरि नं 02के सरपंच निर्वाचीत
संवादाता-ब्योव्हारी
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहूल जिला शहडोल के ब्योव्हारी तहसील की ग्रामपंचायत धरी नं दो के सरपंच पद पर हुऐ चुनाव में धरीं दो के रामकुमार पांडे सरपंच पद पर निर्वाचीत हुये ।
ग्रामपंचायत धरी नं दो के आम मतदाताओं के आशीर्वाद से सरपंच पद पर निर्वाचीत होने के लिये सरपंच रामकुमार पांडे द्वारा सभी मतदाताओं का शतशः आभार माना गया है । साथ ही स्थानीय जनता द्वारा रामकुमार पांडे का अभिनंदन किया गया है ।