BREAKING NEWS:
हेडलाइन

राजनीति के बजाय समाजिक जनसमस्याओं को हल करने पर ध्यान दें

Summary

राजनीति के बजाय समाजिक जनसमस्याओं को हल करने पर ध्यान दें हेमंत गडकरी कोंढाली में मनसे शाखा उद्घघाटीत   कोंढाली- समाज के जीवन स्तर में सुधार लाने, देश का अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाने, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने और […]

राजनीति के बजाय समाजिक जनसमस्याओं को हल करने पर ध्यान दें

हेमंत गडकरी

कोंढाली में मनसे शाखा उद्घघाटीत

 

कोंढाली-

समाज के जीवन स्तर में सुधार लाने, देश का अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाने, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने और आम आदमी की जनसमस्याओं को हल करने पर ध्यान दें। यह मार्गदर्शन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी ने 11 जून को सुबह 11 बजे कोंढाली में सैकडो मनसे सैनिकों के उपस्थिती में कोंढाली मनसे शाखा का उद्घाटन करते समय मार्गदर्शन किया ।

इस अवसर पर तालुका सचिव अनिल नेहरे, मनसे किसान सेल के प्रशांत बरई, तहसील अध्यक्ष दिलीप गायकवाड़ ने भी उपस्थित मनसे पदाधिकारियों से संवाद साधकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया.

इस अवसर पर, जिलाध्यक्ष किशोर सरायकर, काटोल तालुका अध्यक्ष दिलीप गायकवाड़, दक्षिण नागपुर के अध्यक्ष गिरे की उपस्थिति में कोंढाली शाखा अध्यक्ष पद पर संदीप कलसे के नियुक्ती की घोषणा कर कोंढेली में मनसे के शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कोंढाली में मुकुंद कुरोडे, बबलू भिसे,प्रविण चाफले योगेश देवकर, राजू भांडेकर, अशोक चौगूले, अमोल राऊत, अमन कळसे, योगेश चरडे साजन जाधव सह सेकडो मनसे सैनिक

उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचलन विजय चव्हान द्वारा किया गया ।

खुर्सापार में रक्तदान

कोंढाली में मनसे शाखा के उद्घाटन के बाद राज्य के महासचिव हेमंत गडकरी ने खुर्सापर गांव में मनसे द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रक्तदाताओं और आयोजकों को बधाई दी. यहां के सभी रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान कर श्रेष्ठदान में हिस्सा लेने के लिये हेमंत गडकरी सभी का आभार माना, दोनो जगह के कार्यक्रम के अवसर पर कोंढाली के थानेदार अजित कदम, उप निरिक्षक देवेन्द्र सोनावले, रामढगे द्वारा कडा बंदोबस्त लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *