लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई अपडेट

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई अपडेट
ट्रेप दिनाक 27/05/2022
नाम शिकायतकर्ता मुन्नू पांडे पिता विष्णु दत्त पांडे निवासी ग्राम महाराज कुरेशी तहसील उचेहरा जिला सतना
नाम आरोपी- धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर एवं अनिल मांझी बीट गार्ड वन चौकी परस्मानिया जिला सतना
ट्रेप दिनांक – 27/5/2022
रिश्वत राशि 20,000 रुपए
घटना स्थल – वन चौकी परस्मानिया स्थित आरोपी धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर का कक्ष जिला सतना
कार्य का विवरण – शिकायतकर्ता मुन्नू पांडे ने शिकायत की थी कि उसकी फार्म की जेसीबी दिनांक 24/5/22 को पहाड़ी परस्मानिया रोड पर चल रही थी तभी परस्मानिया बन चौकी के डिप्टी रेंजर श्री धीरेंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ आए और कहने लगे कि तुम लोग वन क्षेत्र में खुदाई कर रहे हो पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हो और झूठा पंचनामा बना लिया और हमें वहां से भगा दिया हमारा काम रोक दिया और बाद में कहने लगे कि तुम्हारी jcv मशीन रात 7:00 बजे तक राजसात हो जाएगी इस बात का डर दिखाकर पहले ₹500000 रिश्वत की मांग की गई थी बाद में ₹30000 देना तय किया गया था शिकायत सत्यापन के दौरान ₹5000 ले लिए गए थे शेष ₹20000 आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है
ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹100000 नगद और एक पिस्टल भी बरामद हुई है इनको भी प्रकरण में जप्त किया गया है प्रकरण में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है