किसानों के ख़तों के जलस्तर बढाने के लिये उठाया गया कदम

किसानों के ख़तों के जलस्तर बढाने के लिये उठाया गया कदम
काटोल-नारखेड़- बाजारगांव क्षत्रों में सिंचाई सुविधाओं के लिए 40 करोड़ मंजूर –
सलील देशमुख
26 कोल्हापुरी और 4 भंडारण बांध के निर्माण को मंजूरी
सिंचाई से किसानों खेत के कुओं का जलस्तर बढ़ाने में मिलेगी मदद
काटोल-, प्रतिनिधि
काटोल विधान सभा के विधायक तरा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, द्वारा काटोल विधान सभा क्षेत्र के काटोल-नरखेड तथा बाजारगांव क्षेत्र में किसानों के खेतों को अधिक सिंचाई के संसाधनों के लिये तथा सिंचाई क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से सघन सिंचाई प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस पर एनसीपी के युवक ईकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नागपुर जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख द्वारा सिंचाई मंत्रालय में लगातार स्मरण पत्र देकर तथा राज्य के सिंचाई मंत्री शंकरराव गडाख से मिलकर सिंचाई समस्याओं को हल करने की मांग की गयी थी। सलिल देशमुख ने बताया कि कटोल और नरखेड़ तालुकों सहित बाजारगांव सर्कल में 30 सिंचाई बांधों के लिए कुल 40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इस के लिये विधायक अनिल देशमुख के द्वारा जल संवर्धन विभाग के माध्यम से काटोल और नरखेड़ तथा नागपुर ग्रा के बाजारगांव क्षेत्र में सिंचन के क्षेत्र को बढ़ाने के दृष्टिकोण से प्रस्ताव तैयार किया था। इसके लिए इस विभाग के मंत्री शंकरराव गडख लगातार फालोअप(स्मरण पत्र)देकर कर यह मंजूरी प्राप्त की गयी है । विगत वर्ष भी इसी सिंचाई मंत्रालय के माध्यम से 25 बांधों के लिए करीब 26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इन सभी कार्यों को मंजूरी देने के लिए इस विभाग के मंत्री शंकरराव गडख के साथ मुंबई में बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इस वर्ष 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 30 बांधों का निर्माण किया जाएगा। इसमें 26 कोल्हापुरी बंधारे तथा4 बडे तालाब शामिल हैं।बताया गया है कि इन बांधों के निर्माण के बाद कटोल और नरखेड़- बाजारगांव क्षेत्र के किसानों के लिये सिंचाई क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी। काटोल विधान सभा क्षेत्र के लिये किसानों के सिंचाई तथा नागरिकों के पेयजल स्तर समृद्ध के लिये मंजूरी प्रदान करने केलिए
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सिंचाई मंत्री शंकरराव गडख द्वारा विकास कार्यों के लिये सहयोग करने के लिये काटोल- नरखेड़ तहसील के साथ साथ नागपुर (ग्रा) बाजारगांव क्षेत्र के किसानों तथा नागरिकों द्वारा आभार माना है।तथा इस कार्य के लिये संबधित अधीकारी तथा मंत्रालय में जाकर मंजूरी के लिये प्रयास करने के लिये जि प सदस्य सलील देशमुख का भी किसानों ने आभार माना गया है ।