राज्य के कृषि सचिव द्वारा ग्राम कृषि विकास समिति की जायजा बैठक
राज्य के कृषि सचिव द्वारा ग्राम कृषि विकास समिति की जायजा बैठक
वन-बिजली- फसल बीमा के साथ-साथ आकस्मिक नुकसान के अनुदान ना मिलने शिकायोतों की बरसात
कोंढाली- संवादाता-
राज्य के कृषि सचिव धीरज कुमार ने 28 अप्रैल को ग्राम कृषि विकास समिति द्वारा नियोजीत विकास कार्यों के निरिक्षण के लिये नागपुर जिले के दुधला ग्राम पंचायत भवन के सभागार में कोंढाली कृषी मंडल गांव के किसानों से प्रत्येक्ष मुलाकात की।
कृषि सचिव धीरज कुमार ने ग्राम पंचायत दुधला में ग्राम कृषि विकास समिति के बारे में पूछताछ कर तहसील के प्रत्येक गांव के हर गांव में कृषि विकास समिति गठित करने के निर्देश दिए.
कृषि सचिव ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों की समस्याओं की समस्याओं को जान लिया।किसानों ने संतरा के बागानों सोयाबीन, कपास, फल तथा फूलों के उत्पादन करने वाले किसानों ने इस अवरसर , जंगली जानवरों, फसल बीमा, समयानुसार बीजली आपुर्ती ना होना, आदी से होने वाले नुकसान, फसल बीमा की प्रतिपूर्ति न होने की समस्याओं के बारे में भी समस्याएं बतायी।
संतरा बागन निरीक्षण के लिये कृषी सचीव पहूंचे संत्रा बागान में
ग्राम कृषि विकास समिति की जायजा पठन बैठक के दौरान किसानों ने संतरा बागों का मुद्दा उठाया. इसी मुद्दे की प्रत्यक्ष जानकारी लेने अवसर पर किसानों ने संतरा फल गलन जैसी बडी समस्या जानून लेने के लिये कृषी सचिव धिरज कुमार संतरा किसान महेंद्र ठवले के संतरा बागान में पहूंचे तथा संतरा फलगन समस्या समझ ली, इस अवसर पर ताराचंद साठे, विठ्ठलराव उके, गोपालराव शेंडे, सुरेंद्र सिंह व्यास, महेंद्र ठवले, रमेश वंजारी, आरिफ पठाण, संंजय राऊत, केशवराव धुर्वे ,सुधाकर ठवले ,सुनील डांगरा, तापेश सरोदे, रूपेश बुरडकर, किशोर वांढरे, सतीश चव्हान, आकश गजबे, दुर्गाप्रसाद पांडे प्रकाश गुजर, प्रवीण गायधने ,यश रेवतकर आदी किसानों द्वारा हिंस्र वन्य प्राणी, फसल बीमा योजना और असमय बिजली की समय पर आपूर्ति नहीं होने आदी क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी कृषी सचीव धीरज कुमार के समक्ष रखी .
इस अवसर पर दुधला की सरपंच नलिमा सरोदे, उप सरपंच प्रेमराज पारतेती, पूर्व सरपंच किशोर रेवतकर, साथ ही कृषि विभाग – कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण मंडल कृषि अधिकारी – विकास पाटिल, निदेशक – आत्मा – तांभाले , कृषि संभागीय अधिकारी – सह- निदेशक – भोसले, संभागीय अधीक्षक मिलिंद शेंडे, संभागकृषि अधिकारी-इंगोले , प्रा फ सं केंद्र के डॉ. प्रदीप दावने,, तालुका कृषि अधिकारी सुरेश कन्नाके, साथ ही सभी कृषि सहायक, जगन्नाथ जायभाये, कृ स कुंभरे तथा कोंढाली कृषि मंडल के अधिकारी साथ ही कोंढाली कृषि मंडल के संतरा, कपास, सोयाबीन, फल और फूल उत्पादक किसानों की उपस्थिती थी।