हेडलाइन

आर बी व्यास महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

Summary

आर बी व्यास महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू   राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ   संवाददाता-कोंढाली राष्ट्रसंततुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय(विद्यापीठ)नागपुर के राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास कला वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा […]

आर बी व्यास महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

 

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ

 

संवाददाता-कोंढाली

राष्ट्रसंततुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय(विद्यापीठ)नागपुर के राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास कला वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन कोंढाली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलीस निरिक्षक अजीत कदम द्वारा सोमवार 21मार्च के सुबह 11-00बजे ग्रा प नांदोरा- खापा के समिपस्थ बहिरमबाबा देवस्थान के प्रांगण में हुआ। सामाजिक कर्यकर्ता तथा ज्येष्ठ नागरिक दुर्गाप्रसाद पांडे की अध्यक्षता में तथा नांदोरा खापा ग्रा प के सरपंच कांचनमाला सलाम , कोंढाली के उपसरपंच स्वप्निल सिंह, खापा ग्राम पंचायत के सदस्य प्रभाकरराव वड्याळकर,आर बी व्यास महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ हरिदास लाडके, कोंढाली पुलीस स्टेशन के उप निरिक्षक राम ढगे, कार्यक्रम अधिकारी प्रा डाॅ आर जी खरडे सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डाॅ-प्रज्ञासा उपाध्याय, प्रमुखता में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा सात दिवसीय एन एस एस कॅम्प के उद्घाटन किया तथा उपस्थित शिबीरार्थीयों को शुभकामनायें दी।

प्रमुख अतिथी पुलीस उप निरिक्षक राम ढगे ने एन एस एस के छात्र-छात्राओं (स्वयंसेवक/सेविकाओं )से कहा कि आपका राष्ट्र के प्रति जो योगदान होने वाला है, यह शिविर उसमें विशेष सहायक होगा। दैनंदिन जीवन में अब यातायात के लिये परिवहन का बहूत ही महत्व है।अब यातायात की नये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये यात्रा करें तथा यात्रा में कोई कठीणायी हो तो अब 112क्रमांक पर डायल करने से आपको पुलीस की मदत मिलेगी साथ ही शांता तथा सुरक्षा पालन के लिये बनाये गये नियमावली की जानकारी भी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ हरिदास लाडके ने अपने उदबोधन में कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक/ सेविकाओं को राष्ट्र की सेवा करने के विभिन्न आयामों का पता चलेगा। इस अवसर पर प्रा- डाॅ.लोमेश्वर घारे, प्रा-डाॅ.गोपीचंद कठाणे, डाॅ-प्रा.महेंद्रसिंह राठोड, डाॅ-प्रा राजू अंबाडकर, डाॅ,प्रा.विजय भोसे ने भी उपस्थित स्वयंसेवकों (छात्रों) को मार्गदर्शन किया ।

शिविर के द्वितीय सत्र में एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रा डाॅ आर जी खरडे द्वारा स्वंयसेवकों (विद्यार्थियों) को इस अवसर

राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देशों की जानकारी दी जिसमें |

इसी प्रकार 22मार्च को *राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज तथा आत्मनिर्भर भारत* विषय पर प्रा. हरिश्चंद्र देशमुख, 23मार्च को स्वतंत्रता आंदोलन में विदर्भ का योगदान के विषय पर प्रा. डाॅ, संजय ठवले, 24मार्च को लोकशाही में पत्रकारीता का महत्व इस विषय पर काटोल पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खामकर तथा वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश तिवारी ने जानकारी देंगे।, 25मार्च को शिवीर के समारोपीय कार्यक्रम पर शिबीरार्थीयों ने शिबीर के अवसर के अपने अपने विचार रखेंगे,26मार्च को शिवीर कार्यक्रम अधिकारी, सह अधिकारी, तथा शिबीरार्थीयों का शिबीर स्थल से प्रस्थान किया जायेगा यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रा डाॅ आर जी खरडे द्वारा दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *