हेडलाइन

आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर कानून सुव्यवस्था और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु केन्द्रीय शांतता समिति की बैठक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित

Summary

आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर कानून सुव्यवस्था और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु केन्द्रीय शांतता समिति की बैठक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित नागपुर बुधवार दिनांक १६/०३/२०२२ वनामति सभा गृह धर्मपेठ में पुलिस आयुक्त नागपुर शहर की […]

आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर कानून सुव्यवस्था और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु केन्द्रीय शांतता समिति की बैठक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित

नागपुर बुधवार दिनांक १६/०३/२०२२ वनामति सभा गृह धर्मपेठ में पुलिस आयुक्त नागपुर शहर की तरफ से पुलिस आयुक्त श्री अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आने वाले सभी धर्मो के त्यौहारों खासकर होली रंगपंचमी शब्बे ए बरात और शिव जयंती के उपलक्ष्य में शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहें अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु और सभी शहरवासी अपने अपने त्यौहारों को बिना किसी परेशानी किसी डर के से शांति और शालिनता से बना सके इसके लिए सभी थानों के वरिष्ठ निरीक्षको सभी सहायक आयुक्तों सभी -उप आयुक्तों पुलिस केन्द्रीय शांतता समिति के पदाधिकारीयों जनप्रतिनिधियों, नगरसेवकों की उपस्थिति में केन्द्रीय शांतता समिति सभा आयोजित की गई पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधियों को चेतावनी दी गई कि कोई भी छोटा बड़ा अपराध करने की सोच कोई भी अपराधी न रखें अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उसी प्रकार शांतता समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी

अरविंदकुमार रतूड़ी द्वारा कहा गया कि शहर में लगभग ३३ पुलिस थाने ४० लाख शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात है और लगभग एक पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत ३ लाख से भी ज्यादा आबादी आती है और अधिकारी कर्मचारी लगभग सिर्फ १६० के आसपास है और इतने कम पुलिस वालों के कंधों पर सुरक्षा कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है इस लिए हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती है पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है इस लिए शांतता समिति मौहल्ला कमेटी के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों नगरसेवकों ने जनता जनार्दन के साथ साथ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाने अपराध रोकने का कार्य बिना किसी स्वार्थ के अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत करना चाहिए ताकि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मदद मिले और उनका मनोबल ऊंचा बना रहे उसी प्रकार रतूड़ी ने पुलिस आयुक्त के संज्ञान में यातायात संबंधीत समस्या जैसे कि कर्कश आवाज में हार्न बजाते वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते मस्ती में चूर युवाओं का मुद्दा उठाया और सभी नागपुर वासियों से अपील की कि होली के पावन पर्व पर जबरदस्ती किसी भी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को रंग ना लगाएं और ना ही रंग भरे गुब्बारे किसी के उपर फेंके त्यौहारों की पावनता बनाना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है उसी प्रकार अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सुझाव भी दिए इस मौके पर विशेष उपस्थिति श्रीमती अश्वती दोर्जे सह पुलिस आयुक्त श्री सुनील फुलारी अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे श्री नवीनचन्द्र रेड्डी अपर पुलिस आयुक्त की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *