हेडलाइन

कार-ट्रेलर  में  भिडंत- कार चालक पिता व नवजात पुत्र की घटनास्थल पर मृत्यु 

Summary

कार-ट्रेलर  में  भिडंत- कार चालक पिता व नवजात पुत्र की घटनास्थल पर मृत्यु उपचार के दौरान कार चालक की पत्नी की मृत्यु   कोंढाली/बाजारगाव- संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाजारगाव के समिप 19फरवरी के दोपहर 12-से 12-20के दौरान कोंढाली […]

कार-ट्रेलर  में  भिडंत- कार चालक पिता व नवजात पुत्र की घटनास्थल पर मृत्यु

उपचार के दौरान कार चालक की पत्नी की मृत्यु

 

कोंढाली/बाजारगाव- संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे

नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाजारगाव के समिप 19फरवरी के दोपहर 12-से 12-20के दौरान कोंढाली से नागपुर की ओर वाहन-क्र एम एच-49-एफ 0875 से कोंढाली निवासी रोशन रामाजी तागडे अपने परीवार के साथ नागपुर के ओर जा रहा था ।वहीं पुना से कलमेश्वर एम आय डी सी के ओर एम एच -40-बी एल -4254 ट्रेलर चालक राजेश ठवरे(45) लोहे की काॅईल लेकर कलमेश्वर जा रहा था ।ट्रेलर चालक ने अपना वाहन बाजार गांव के समिपस्थ एक ढाबे के सामने रोका ।इसी बीच पीछे से आ रही कार के आगे अचानक एका-एक ट्रेलर रूक जाने से कार चालक गाडी नियंत्रित न कर पाया जिससे कार ट्रेलर से जा भिड़ी उस कार मे कार चालक रोशन रामाजी तागडे (28) ,आँचल रोशन तागडे(23), राम रोशन तागडे( चार माह), जया अशोक मेश्राम(8) सभी फिलहाल नागपुर निवासी सवार थे।इस भिडत मे रोशन रामाजी तागडे तथा उनका चार माह का बेटे की घटना स्थल पर ही मृत्यू हुई ।घटना की जानकारी मिलते ही वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के एम्ब्यूंलेस चालक संजय गायकवाड तथा प्रफुल तातोडे ने दुर्घटना स्थल पर गंभीर घायल आँचल रोशन तागडे (23),तथा जया अशोक मेश्राम दोनों गंभीर घायलों को एम्ब्यूंलेस से नागपुर के शासकिय अस्पताल में कराया गया जिसमें उपचार के दौरान आँचल रोशन तागडे की मृत्यु हो गई तथा गंभीर जख्मी जया अशोक मेश्राम का उपचार चालू है । इस घटना की जानकारी कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले को मिलते ही ऑन डिवटी स्टाफ भोजराज तांदुलकर तथा कोंढाली पुलीस स्टाफ के साथ घटना स्थल पहूंचे तथा बाधीत राजमार्ग के सुचारू किया, तथा दोन वाहनो को कोंढाली थाने में जमा कर ट्रेलर वाहन चालक को हिरासत में लिया है ।घटना की जाँच ए पी आय अजित कदम कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *