BREAKING NEWS:
हेडलाइन

बदलते वातावरण (मौसम)के कारण किसानों की फसलें प्रभावित

Summary

बदलते वातावरण (मौसम)के कारण किसानों की फसलें प्रभावित कोंढाली-संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे कोंढाली क्षेत्र सहीत संपुर्ण काटोल तहसील में मौसम लगातार मिजाज बदल रहा है। बिते कुछ दिनों से ठंड के चलते पहले कोंढाली क्षेत्र में सर्द हवाओं के चलते लोग ठिठुर […]

बदलते वातावरण (मौसम)के कारण किसानों की फसलें प्रभावित

कोंढाली-संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली क्षेत्र सहीत संपुर्ण काटोल तहसील में मौसम लगातार मिजाज बदल रहा है। बिते कुछ दिनों से ठंड के चलते पहले कोंढाली क्षेत्र में सर्द हवाओं के चलते लोग ठिठुर रहे थे। इस ठिठुरन से लोगों का स्वस्थ तो गड़बड़ाया ही है, साथ ही किसानों की फसलें भी भारी प्रभावित हुई है । विगत सप्ताह कोहरे के कोहराम ने चना की फसल तथा संतरा -मोसंबी के पेडों को को भारी नुकसान पहूंचाने से सूतरे के मृग बहार के फसल परिनाम होने की जानकारी संतरा मोसंबी उत्पादक किसानों द्वारा बताई गयी है । इसी प्रकार सब्जी भाजी के बागानों पर भी पाला मार जाने से भारी नुकसान होने की जानकारी किसानों द्वारा बताई गयी है ।कोंढाली क्षेत्र के मासोद, कामठी,धोतीवाडा, खापरी, धुरखेडा, खुर्सापार, चंदन पारडी, खैरी, जाटलापुर, बोरगाव, चिखली, कचारी सावंगा, दुधाला, बिहालगोंदी, गणेशपुर, शेकापुर, पांजरा काटे, पुसागोंदी, दोडकी वसंतनगर, घुबडी, रिंगणाबोडी, खापा,नांदोरा आदी गांव के संतरा मोसंबी, चना, तथा साग सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा जानकारी दी गयी,।मासोद प्रकाश बारंगे, खापरी के सतीश पाटील चव्हाण, दुधाला के शहाजीराजे जाधव, धोतीवाडा के चंद्रशेखर ढोरे, खापा के रमेश चव्हाण, खुर्सापार के योगेश गोतमारे, जामगढ के विजयसिंह रणनवरे, कचारीसावंगा के राष्ट्रपाल पाटील,धुरखेडा के याकूब पठाण,कोंढाली के संजय राऊत,पांजरा काटे के भास्करराव पराड आदी किसानों द्वारा यह जानकारी दी गयी है ।

इस विषय पर काटोल तहसील के कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके से पुंछने पर बताया की इस विषय पर कृषी विश्वविद्यालययों के वरिष्ठ कृषी विषेशज्ञ्यों द्वारा दी गयी कृषी विषयक जानकारी किसानों तक पहूंचाकर किसानों हाल के समस्या से निपटने के लिये मार्गदर्शन किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *