प्रसिद्ध युवा सामाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी श्रीमंत राजे मुधोजीराव द्वारा सम्मानित

प्रेस नोट
प्रसिद्ध युवा सामाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी श्रीमंत राजे मुधोजीराव द्वारा सम्मानित
नागपुर कोतवाली बड़ा सीनियर राजवाड़ा में युवा समाजसेवी और सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग के संस्थापक अध्यक्ष श्री अरविंदकुमार रतूड़ी को उनके ३० सालों से लगातार निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा प्राणी सेवा देश-समाज सेवा और खासकर गौ हत्या भ्रूणहत्या घरेलू हिंसा दहेज प्रथा रोकने रक्तदान नेत्रदान देहदान वृक्षारोपण शिक्षा चिकित्सा मानवाधिकार कार्य करते हुए इन विषयों पर जनजागरण अभियान चलाने एवं करोना वायरस महामारी में एक सच्चा करोना योद्धा बनकर पिछले सालों २०२० और २१ से लगातार लाखों जरूरतमंदों गरीबों को जीवन आवश्यक सामग्री दान परप्रांतिय लोगों को उनके राज्यों में भेजना जनजागरण अभियान चलाना और लगभग ३३०० से उपर करोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्वयं के खर्चे से करने के लिए नागपुर के पंचम राजा श्री डॉ. राजे मुधोजीराव भोंसले द्वारा सम्मानित किया गया श्रीमंत राजे द्वारा श्री रतूड़ी को राज स्मृति चिन्ह अंकित प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया और श्री रतूड़ी के सालों से निरंतर चले आ रहे मानवतावादी सामाज कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा श्रीमंत राजे द्वारा की गई सम्मान पत्र मिलने पर श्री रतूड़ी द्वारा कहा गया कि राज सम्मान मिलना मेरे और मेरे सामाजकार्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और यह सिर्फ सम्मान नहीं है बल्कि मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य आख़री सांसों तक करता रहेगा और हर पल हर कदम मुझे मेरे कर्तव्य निभाने ताकत देता रहेगा क्यूंकि सामाजिक कार्य करने में जो सम्मान मिलता है वहीं हमारे काम की असली पूंजी होती है हमारी पहचान होती है और रतूड़ी ने यह सम्मान अपने सभी दोस्तों कार्यकर्ताओं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हौसला अफजाई करने वाले शुभचिंतकों और सभी करोना मृतकों को समर्पित किया है सम्मान ग्रहण करते समय फिल्म कलाकार और लायंस क्लब के डॉ फ़िरदौस श्राफ प्रोफेसर संजय कोल्हे उपस्थित थे