काटोल तहसील के ग्रामीण आंचल में तेज बारिश के साथ ओला वृष्टी
काटोल तहसील के ग्रामीण आंचल में तेज बारिश के साथ ओला वृष्टी
संवाददाता -कोंढाली
मंगलवार 28दिसंम्बर के अहराह्न 4-00 बजे के दरमियान काटोल तहसील के ,कचारी सावंगा, पंचधार,रिधोरा,लाडगाव,वाई सावली,बोरखेडी, गणेशपुर, मेटपांजरा,मेंढेपठार,ढवलापुर सहीत समिपस्थ अनेक गांवों में तेज हवाओं के साथ साथ तुफानी बारीश के साथ बेर के जैसै ओला वृष्टी होने की जानकारी रिधोरा पंचायत समिती के सदस्य संजय डांगोरे, सामाजिक कर्यकर्ते प्रशांत पवार, कचारी सावंगा के सरपंच रवी जयसवाल,द्वारा दी गयी है ।
इस विषय पर काटोल तहसील के नायब तहसीलदार निलेश कदम से पुंछने पर बताया की काटोल नगर सहीत क्षेत्र के ग्रामिण आंचल में तेज हवाओं के के साथ साथ बारिश तथा कहीं कहीं ओला वृष्टी की खबरे आयी है. संबधीत गांवो के ग्राम अधिकारी तथा संबंधितों को जांच के निर्देश दिये जाने की जानकारी दी ।
इस ओलावृष्टी से तुवर-कपास संतरा तथा सब्ज बागानों का नुकसान होने की जानकारी पं स सदस्य संजय डांगोरे द्वारा दी गयी है!