भारत रत्न राजीव गांधी ने सूचना तकनीक का आधुनिकीकरण किया :
भारत रत्न राजीव गांधी ने सूचना तकनीक का आधुनिकीकरण किया :
नरेंद्र जीचकार
संवाददाता कोंढाली
बहुजन विचार मंच के संयोजक नरेंद्र जिचकार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में सूचना तकनीक के आधुनिकीकरण की नींव रखी थी। उन्होंने हिन्दुस्तान को 21वीं सदी में विश्व के उन्नत देशों के समकक्ष लाने का सपना देखा था। उस लक्ष्य पर हम बहुत आगे बढ़े हैं। आज भारत रत्न राजीव गांधी के अधुनिक करन के लिये युवाओं ने अधिक से अधिक प्राचार ,प्रसार कर युवाओं को एक विचार में लाने का आवाहन नरेंद्र जीचकार द्वारा मंगलवार को यहां के टाकाडे सभागृह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में 26दिसंम्बर को नागपुर में आयोजीत टेक्नो यात्रा के माध्यम से भव्य विज्ञान रैली का आयोजन में ग्रामिण युवाओं को हिस्सा लेने के लिये आवाहन किया गया। इस अवसर पर आयोजक सतीश पाटील चव्हाण ने बताया की भारत रत्न स्व राजीव गांधी जिनकी ज्ञान-विज्ञान की दूर दृष्टी ने भारत कोआज डिजिटल क्रांती के मोड पर लाया है।उनका आधुनिकीकरण का नजरिया उनकी शहादत को याद करते है,इस लिये विज्ञान के नजर से याद करने के लिये राजीव गांधी के संम्मान मे नागपुर के अजनी चौक से संविधान चौक तक भव्य विज्ञान रैली के आयोजन के अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, अ भा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रिनिवास बी वी, महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितीन राऊत, पशुसंवर्धन तथा-युवा- खेल मंत्री सुनिल केदार, राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के प्रमुखता में यह रैली का आयोजन किया गया है ।इस अवसर पर पं स सदस्य अरूण उईके,रणजीतसिंह गायकवाड, नितीन रेवतकर, राजू किनेकर, रमणठाकरे,रूपेश बुरडकर उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचलन रणजित गायकवाड तथा आभार रमण ठाकरे द्वारा किया गया |