हेडलाइन

बिजली न मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, नियमित आपूर्ति की मांग उठाई

Summary

बिजली न मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, नियमित आपूर्ति की मांग उठाई हमारे पालक मंत्री हमें भूखे मरने से बचायें कोंढाली- संवाददाता बीजली वितरण कंपनी के कोंढाली उपविभागीय क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 115 से अधिक गांव […]

बिजली न मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, नियमित आपूर्ति की मांग उठाई

हमारे पालक मंत्री हमें भूखे मरने से बचायें

कोंढाली- संवाददाता

बीजली वितरण कंपनी के कोंढाली उपविभागीय क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 115 से अधिक गांव के किसानों को दिन में नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। (सोम)वार 00-दिसंम्बर को कोंढाली ग्रामिण आंचल के आक्रोशित किसानों ने विरोध बीजली वितरण कंपनी के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर बीजली उपविभागीय अधिकारी (प्रभारी) श्रीकांत सामृतकर को निवेदन देकर नियमित बिजली दिए जाने की मांग के साथ साथ राज्य के बीजली मंत्री को तथा नागपुर के पालक मंत्री नितीन राऊत से आग्रहपुर्वक मांग की है की नागपुर के पालक मंत्री अपने पाल्यों (अभिभावकों को) पर भुखें मरने की नौबत से बचाने के लिये नियमित के साथ साथ किसानों को अपने फसलों के लिये दिन में बीजली आपुर्ती की मांग की उठाई।

विद्युत उप विभाग कोंढाली के सभी कोंढाली ग्रामीण एक, दो तथा शहरी क्षेत्र, धुरखेडा, बाजारगाव, कचारीसावंगा एवं रिधोरा उप केंद्रों के 150 से अधिक गांवों को विद्युत आपूर्ति मिलती है। इन गांवों के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, किसान बिजली दिन में चाहते हैं, जिससे वह अपनी रही के फसलों की सिंचाई आसानी से कर सकें लेकिन मिल रात में रही है। इससे आक्रोशित कोंढाली क्षेत्र के किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर बीजली उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापण दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सोयाबीन की फसल की कटाई के बाद से खेतों में चना गेंहू के साथ साथ फल बागान, सब्जी के बागानों की सिंचाई कि आवश्यकता है।

*हिंस्त्र तथा विषैले पशुओं तथा प्राणीयों का डर*

फिल हाल बीजली वितरण कंपनी द्वारा किसानों को रात में नव बजे से पहटीया चार बजे तक बीजली आपुर्ती की जा रही है, कोंढाली उपविभागीय बीजली क्षेत्र बोर अभयारण्य तथा घने जंगल व्याप्त क्षेत्रों से सटा हुआ है ।इस क्षेत्र में हिंस्त्र (भालू,तेंदुआ,बाघ,जंगली सुवर) पशुओं का सदैव खतरा बना रहता है, साथ ही रात में सिंचाई के समय विषैले (सांप बिच्छू) प्राणीयों का सदैव खतरा बना रहता है ।यह जानकारी स्थानिय किसानों द्वारा दी गयी है.

इस लिये अब नागपुर के पालक मंत्री नितीन राऊत अब नागपुर जिले के जंगल से सटे क्षेत्रों के किसानों के लिये दिन में बीजली आपुर्ती के लिये मंजुरी देकर अपने पाल्यों (अभिभावकों को)भुखें मरने को नौबत से बचाये यह मांग की है।

साथ ही जंगल क्षेत्र के ग्रा प धोतीवाडा-खापा, कामठी-बोपापुर-जाटलापुर, मासोद, चीखली,खैरी धामनगांव, खापरी, चंदनपार्डी, अहमदनगर- जुनापाणी, जामगढ, हेटी – खुर्सापार , नांदोरा-मेंढेपठार, कचारी सावंगा-सोनपुर, शेकापुर- गणेशपुर, बिहालगोंदी-कुंडी, रिंगणाबोडी-चमेली-

हरदोली-चाकडोह, मिनीवाडा-म्हसाडा-कावडीमेट- मलकापूर, घुबडी, पुसागोंदी, वसंतनगर -दोडकी, पांजरा काटे , धुरखेडा-बोरगाव, कलकुही- खापा, सोनेगाव -शिरमी-कोंढाली के सरपंच तथा किसानों ने मांग की है।

 

नवंबर-दिसंम्बर के माह किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। किसान खरीफ की फसल की कटाई के साथ रबी की फसल की बुवाई करने में लग जाता है। गेंहू चना,वटाना, के खेती को बुआई के लिये तयार करने के लिये खेतों की भराई और सिंचाई का कार्य जोरों पर चलता है। ऐसे में किसान की पूरी निर्भरता बिजली पर ही रहती है।

इस दौरान किसान निलकंठराव ढोरे ,महेंद्र ठवले,सुरेंद्रसिंह व्यास,रमेश वंजारी, राजेंद्र जाधव, शहाजीराव जाधव, प्रवीण लाड,नीतीन देवतले, हर्षल देवतले, पंकज तायवाडे, अंकित पालीवाल,याकूब पठाण, अशपाक काजी,प्रकाश बारंगे, प्रमोद धारपुरे, किसनराव किनेकर, तेजस जययपुरकर, रमेश चव्हाण, सुधीर गोतमारे, मंगला ताई कालबांडे, हेमलता पांडे,सतीश चव्हाण ,राष्ट्रपाल पाटील, सतीश पुंजे,विठ्ठल उके, दादारव भोंगले , सुरेशराव भोंगाडे,धर्मपाल पाटील, विनोद वानखेडे ,बालू निंभोरकर, चंद्रशेखर ढोरे, रवी जयसवाल, नीतीन जयसवाल,रूपेष बुडकर, चंद्रशेखर चरडे, आदी किसानों ने भी पालकमंत्री को अपना पालकत्व निभाने की मांग की है.

इस विषय पर कोंढाली के उपविभागीय बीजली वितरण कंपनी के अधिकारी अशोक गाणार से पुंछने पर बताया की बीजली वितरण कंपनी के बीजली आपुर्ती क्षमता के साथ साथ वरिष्ठतम् कार्यालयों के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है. किसानों को परेशानी ना हो यह हम भी चाहते है ।

बीजली बील की पुर्ती फिर भी बीजली आपुर्ती खंडीत

कोंढाली उपविभागीय बीजली क्षेत्र के अनेक किसानों ने बीजली वितरण कंपनी के बीलों पुर्ती (बीजली बील का भुगतान)करने के बाद भी बीजली आपुर्ती खंडीत की गयी है ।

अब तक जो किसान राज्य सरकार के प्रती हमदर्दी रखते थे अब बीजली वीतरण कंपनी के गैर जिम्मेदाराना करोबार के प्रती नाराजी व्यक्त कर रहे है, इस में अधीकांस युवा पिढी के किसान है जो आज भी महाविकास आघाडी सरकार के साथ खडे है, यह जानकारी स्थानिय युवा किसानों द्वारा दी गयी है.

इस अवसर पर कोंढाली उपविभागीय बीजली क्षेत्र अधिकारी श्रीकांत सामृतकर से पुंछने पर बताया की किसानों से रनिंग बील तथा पिछले पांच बीलों की पुर्ती करने की जानकारी ज्ञापन देने आये किसानों को बताया गया है. तथा संबंधित किसानों का ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को सौंपा जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *