साउथ के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर का निधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुःख

बेंगलुरु, 29 ऑक्टोबर: कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. आज यानी कि 29 अक्टूबर को हर्ट अटैक आने के बाद उन्हें बेंग्लुरु के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* को भी गहरा सदमा पहुंचा है. उन्होंने पुनीत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको आने वाली पीढ़ी आपके काम और शानदार व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद करेगी.’
अब उनके निधन की जानकारी क्रिकेटर vyankatesh prasad ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है. एक्टर ने 46 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है. उनके निधन के बाद राज्य छुट्टी की घोषणा भी की गई है.
पुनीत राजकुमार को लेकर शुक्रवार को उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पहले उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जो कि *हर्ट अटैक* बताया जा रहा है. अब क्रिकेटर वेंकटेस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया है. क्रिकेटर ने लिखा, ‘ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक्टर पुनीत राजकुमार नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्रार्थना की कि वो शांति बनाए रखें और उनके परिवार का सहयोग करें.
एक्टर के निधन की जानकारी मिलते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ बेंगलुरु अस्पताल के बाहर पहुंच गई है. वो अपने चहेते की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.
संदीप तुरक्याल
चंद्रपूर जिल्हा न्युज रिपोर्टर महाराष्ट्र राज्य….