वन्य जीव सप्ताह पर जल -जंगल -जमीन-तथा मानवी जीवन के संघर्ष मुक्त गांव सुरक्षा के उपाय बताये गये।
कोंढाली- संवाददाता
नागपुर वनविभाग के कोंढाली वनपरिक्षेत्र तथा कोंढाली वनपरिक्षेत्र के तहत वन सीमांचल से सटे गांवों के ग्रा प के नागरिकों के समक्ष जल जंगल जमीन वन्यप्राणियों तथा किसानों तथा आम नागरिकों के बीच संघर्ष टालने के लिये गांवों के घर घर जाकर संबधीत ग्राम पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य वनसंरक्षक कल्याण कुमार उपवन संरक्षण अधिकारी बी एस हूडा के निर्देश पर 07अक्तूबर के सुबह 11-00बजे वन्यजीव सप्ताह के तहत कोंढाली वनपरिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते धुरखेडा ग्रा प के सरपंच विठ्ठलराव उके,कोंढाली उपवन अधिकारी एफ पठान, वनरक्षक वाय टि नाप्ते,ग्राम सचीव मनिषा मोरे, के साथ साथ राजस्व तथा पुलीस पाटील तथा धुरखेडा ग्राम वासीयों के उपस्थिती में जल- जंगल- जमीन- जानवर तथा मानवी जीवन के सुरक्षा के लिये वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर वन्यजीवों का महत्व बाताया गया