नागपुर

राजमार्ग सुरक्षा पुलीस द्वारा गणेशोत्सव पंडालों पर जनजागृती

Summary

कोंढाली -संवाददाता नागपुर-अमरावती राजमार्ग तथा राज्यराज मार्ग सुरक्षा पुलिस आऊट पोस्ट खुर्सापार द्वारा अप्पर पोलीस महासंचालक(यातायात) डाक्टर भूषण कुमार उपाध्याय,पुलीस अधिक्षक श्वेता खेडकर, उप अधिक्षक संजय पांडे पुलीस निरिक्षक वैशाली वैरागडे, के निर्देश पर राजमार्गों के समिपस्थ गांव नगर के […]

कोंढाली -संवाददाता
नागपुर-अमरावती राजमार्ग तथा
राज्यराज मार्ग सुरक्षा पुलिस आऊट पोस्ट खुर्सापार द्वारा अप्पर पोलीस महासंचालक(यातायात) डाक्टर भूषण कुमार उपाध्याय,पुलीस अधिक्षक श्वेता खेडकर, उप अधिक्षक संजय पांडे पुलीस निरिक्षक वैशाली वैरागडे, के निर्देश पर राजमार्गों के समिपस्थ गांव नगर के सार्वजनिक गणेश मंडलों के पदाधिकारियों तथा भक्तजनों से मिलकर यातायात नियमावली के मार्गदर्शन के लिये, सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रम सागने द्वारा यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिये. नियम-कायदों का पालन करने की अपील राजमार्ग सुरक्षा पुलिस ने कटोल-कलमेश्वर-कोंढाली के साथ-साथ राजमार्ग से सटे गांवों में सार्वजणिक-गणेश मंडल को बैनर व दीवार पत्रक बांटकर 14सितंबर को जागृती की गयी . इस मौके पर हाईवे सुरक्षा पुलिस के हवालदार रामप्रसाददुधबर्वे,राजेश पाटील,जयश्री भैसारे, अमोल सोमकुवर,प्रशांत वानखेडे,सुरेश डायरे, महेश वेरूलकर,दिपाली कुकडे,चंद्रशेखर शेंद्रे,बाबाराव बोवाडे तथा सिपाही और जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *