नागपुर

औरंगाबाद के बूचडखाने जा रहा ट्रक पलटा-

Summary

20भैंसे घायल नागपुर जिले के कोंढाली थानाक्षेत्र अवैध रेत परिवहन तथा पशुओं के तस्करों के लिये बना चारागाह! जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता!* संवाददाता-कोंढाली/ कामठी (नागपुर) सेऔरंगाबाद के बुचडखाने में भैसों से लदा ट्रक बाजारगाव […]

20भैंसे घायल
नागपुर जिले के कोंढाली थानाक्षेत्र अवैध रेत परिवहन तथा पशुओं के तस्करों के लिये बना चारागाह!
जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता!*
संवाददाता-कोंढाली/
कामठी (नागपुर) सेऔरंगाबाद के बुचडखाने में भैसों से लदा ट्रक बाजारगाव के पास पलटा जिसमें 20भैसों को गंभीर रूप से चोटें आयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30अगस्त को कामठी( नागपुर ) से औरंगाबाद की ओर 20भैंसो को ट्रक क्र एम एच -20-इ एल-5187 ठूसकर लादकर औंरगाबाद के लिए तेज गति से जा रहा था। ट्रक तेज गती से होने के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूटा फलस्वरूप यह भैसों से लदा ट्रक बाजारगाव के शिवा फाटे के पास रात 07-30बजे के दरमियांन राज मार्ग पर ट्रक पलटने से इस मे सवार 2 0भैंसो को मार लगा, ट्रक सडक के बीच मे ट्रक पलटने से राजमार्ग का यातायात बाधीत हुआ! आयशर ट्रक शेख हुसैन अहमद (22) वडगाव(खुर्द)जिला औरंगाबाद चला रहा था । घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलीस घटना स्थल पहूंची तथा बाधीत यातायात सुचारू किया।
नागपुर कोंढाली राजमार्ग से पशुओं का प्रति दिन अवैध यातायात शुरू रहने की जानकारी है फिर भी स्थानिय पुलीस तथा आर टी ओ के मिली भगत के चलते यहां इस राष्ट्रीय राजमार्ग से पशुओं की अवैध तस्करी शुरू हो गयी है ।
बाजारगाव के पास भैंस भरा पलटे ट्रक के बारे में कोंढाली पुलीस की जांच जारी थी। समाचार लिखे जाने तक घटना जांच जारी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *