BREAKING NEWS:
मध्यप्रदेश

विश्वविद्यालय पुलिस ने आयोजित की शांति समिति की बैठक

Summary

रीवा, त्यौहार इंसान को इंसान से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कार्य करते हैं बशर्ते त्यौहार मनाने का तरीका शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए संपूर्ण जिले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व एएसपी शिवकुमार वर्मा […]

रीवा, त्यौहार इंसान को इंसान से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कार्य करते हैं बशर्ते त्यौहार मनाने का तरीका शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए संपूर्ण जिले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में शांति समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय थाने में थाना प्रभारी शिवपूजन सिंह बिसेन द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें थाना क्षेत्र के वरिष्ठजन,सामाजिक कार्याकर्ता,पुजारी व मौलवियों की मौजूदगी में थाना प्रभारी श्री बिसेन ने बताया की मोहर्रम,रक्षाबंधन,कृष्ण जन्माष्टमी व गणेश उत्सव के दौरान शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा एवं किसी भी प्रकार के जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। कोबिड 19 के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क का उपयोग अवश्य करें और सावधानी बरतें। इस दौरान थाना प्रभारी शिवपूजन बिसेन,उप निरीक्षक रामनरेश तिवारी,युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या’,अंबुज पाण्डेय,हसन खान,रघुवीर पटेल,मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *