सभी प्रशासनिक अमले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक उत्तम मिंटिग के रीवा बिकास की चर्चाएं की
रीवा 13 अगस्त 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से रीवा के चार ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया। समारोह औद्योगिक विकास केन्द्र चोरहटा में आयोजित किया गया। समारोह में डॉक्टर फार यू संस्था ने 100 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर रीवा के अस्पतालों के लिये प्रदान किये। इनमें से 80 कन्सेंट्रेटर जिला अस्पताल तथा 20 शासकीय अस्पताल गुढ़ में स्थापित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान डॉक्टर्स फार यू संस्था के इस प्रयास की सराहना की तथा इस नेक कार्य के लिये बधाई दी संस्था की ओर से सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता को ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी तथा डॉक्टर फार यू संस्था के डॉ. रजत जैन, डॉ. अजहर खान, श्री संदीपन तथा विन्ध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली उपस्थित रहे।
क्रमांक-150-2740-तिवारी-फोटो क्रमांक 08 संलग्न है।
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट