BREAKING NEWS:
नागपुर

महिला कामगार पर देहाती सुवर का हमला कामगार महिला के टिफीन बैग पर मारा सुवरों झपट्टा कामगार महिला घायल

Summary

संवाददाता-कोंढाली ग्राम पंचायत कोंढाली क्षेत्र में देहाती सुवरों ने भारी आतंक मचया है। यहां के देहाती सुवरों के आतंक के चलते राहगीरों तथा दो पहीया वाहन चालकों को अनेक बार दुर्घटना ग्रस्त होना पडता है । कोंढाली के वार्ड क्र […]

संवाददाता-कोंढाली
ग्राम पंचायत कोंढाली क्षेत्र में देहाती सुवरों ने भारी आतंक मचया है। यहां के देहाती सुवरों के आतंक के चलते राहगीरों तथा दो पहीया वाहन चालकों को अनेक बार दुर्घटना ग्रस्त होना पडता है । कोंढाली के वार्ड क्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समिपस्थ निवासी , एक महिला कामगार 12अगस्त अगस्त के सुबह सावंगा के ईकानाॅमी कंपनी मे काम पर जा रही (संगीता अर्जून मुन्ने (40) थी। कामगार महिला के हाथ में टिफीन बैग था। इस बीच बाजू से देहाती सुवरों झूंड में से एक बडे सुवर ने कामगार महिला के टिफीन पर झपट्टा मारा । तब महीला ने सुवर को खदेडना चाहा पर सुवर ने पुन्हाः टिफीन बैग पर झपट्टा मार महीला पर ही हमला बोल दिया। सुवर के हमले में महिला घायल हुए । घायल कामगार महिला के चिल्लाने के बाद समिपस्थ नागरिकों ने सुवरों के झूंड को खदेडा तथा घायल कामगार महिला को पंचायत समीती सदस्य तथा ऋग्णकल्याण समिती सदस्य लताताई धारपुरे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिये भरती कराया। यहां के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर आशिष बावणे तथा आरोग्य सेवा स्टाफ द्वारा इलाज किया गया ।
पंचायत समीती सदस्य लताताई धारपुरे बताया की
यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देहाती सुवरों के आतंक के चलते यहां स्वास्थ परिक्षण को आयी महिला ,बालक, पुरूषों पर भी देहाती सुवरों के झूंड से भारी परेशानी ।झेलनी पडती है।यहां के स्वास्थ्य के परिसर में भी हरदम देहाती सुवरों के झूंड घुमते रहने की जानकारी पं स सदस्य लताताई धारपुरे ने दी है।
कोंढाली ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में देहाती सुवरों ने भारी आतंक मचाया है। यहां के देहाती सुवरों के मालिकों को उनके सुवरों की योग्य व्यवस्था लगाने के लिये अनेक बार नोटीस दी जा चुकी है, फिर यहां के सुवर पालकों द्वारा ग्रा प के सूचनाओं का पालन नही किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली के विकास नगर, सायखोड क्षेत्र में देहाती सुवरों को पाला जाता है। यहां देहाती सुवर 24×7×365दिन छुट्टा घुमते है। छुट्टा घुमते समय अनेक बार बाजार के सडकों पर अनेक दो पहीया वाहनों के सामने से भागते समय वाहनों से टकराने के बाद सुवर तो भाग जाते है पर वाहन चालकों को दुर्घटना के शिकार होना पडता है।
यहां के देहाती सुवरों के आतंक से बालकों को भी भारी खतरा बना हुआ है। यहां के सायखोड, विकासनगर के सुवर पालकों की मनमानी से छुट्टा सुवरों के झूंड के चलते छोटे बच्चों को खतरा बना रहता है । यहां के टिचर काॅलनी के साथ साथ अनेक भाग में सुवरों पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता की मांग नीतीन पाटील ठवले द्वारा की गयी है । इस विषय पर ग्राम पंचायत के सरपंच केशवराव धुर्वे से पुंछने पर बताया की यहां के देहाती सुवरों से परेशानी की शिकायतों के आधार पर यहां के देहाती सुवरों के पलकों सुवरों के व्यवस्था करने के बारें में अनेकों बार सुचनाऐं दी गयी, तथा संबंधित सुवरों के पालकों को मुनादी देकर भी अनेक बार सुचीत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *