जागतिक वन दिवस तथा ऑगष्ट क्रांती दिवस पर लाने भाजी (वन साग-सब्जी)महोत्सव मनाया गया
संवाददाता- कोंढाली
09ऑगष्ट जागतिक आदिवासी दिवस तथा ऑगष्ट क्रांती दिवस के उपलक्ष्य में काटोल पंचायत समीती के के सभागृह में काटोल पंचायत समीती के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, उप सभापती अनुराधा खराडे, पं स सदस्य संजय डांगोरे, के प्रमुख उपस्थित में 09अगस्त को सुबह 11-00 क्रांतिवीर बीरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर वन साग सब्जी (रानी भाजी)महोत्सव के रूप में मनाया गया ।
इस वन साग सब्जी महोत्सव के अवसर पर तहसील कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके द्वारा बताया गया की मानवी जीवन को जिस प्रकार सकस आहार की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार सकस साग सब्जी का महत्व होता है। वन में मिलने वाली साग सब्जी तो अधीक सकस होती है । इसकी जन जागृती के लिये काटोल तहसील के 27 महिला पुरूष किसानों के (गट)संस्थाओं द्वारा काटोल पंचायत समीती के सभागृह में रानी भाजी महोत्सव में शेरणी, कटवल,अंबाडी, करवंद,सेवगा,कोकूड्डा,चोपडा माट,चवलाई, ब्रम्हराक्षस, केना, रानी ओवा, बेल्लोरी, चिव भाजी , सुई लिंबू,रानदुधा,करंज, वाघोटा,तरोटा, कडिपत्ता तांदुलजा ,इस प्रकार की 35वन साग सब्जी (रानी भाजी)के स्टाल लगाये गये थे । इस महोत्सव में ग्रामीण तथा शहरी नागरिकों द्वारा वन साग की खरेदी गयी।
इस अवसर पर काटोल पंचायत समीती के बी डी ओ संजय पाटील, पं समीती के कृषी अधिकारी सचीन गोरटे तथा काटोल तहसील कृषी विभाग के चारों जि प तथाआठ पं स सर्कल के मंडल कृषी अधिकारी तथा कृषी सहायक उपस्थित थे।