काटोल में अध्ययन केंद्र के लिए प्रवेश परीक्षा छात्रों को मिलेगा प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन काटोल नरखेड तहसील के अधिकाधिक छात्रों ने लाभ लेने की अपील
संवाददाता -काटोल /
28 जुलाई काटोल तहसील
मानव विकास कार्यक्रम एवं विदर्भ विकास बोर्ड के अंतर्गत जिला परिषद, नागपुर द्वारा संचालित कटोल – जिला परिषद प्रतियोगिता परीक्षा मार्गदर्शन एवं अध्ययन केंद्र कटोल में प्रारंभ होगा।
पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक अनिल देशमुख के संकल्पना से तथा जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे एवं सलिल देशमुख के प्रयासों से प्रतियोगिता (स्पर्धा परिक्षा) अध्ययन केन्द्र के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई गयी है.
प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सेवा में उच्च पदों तक पहुंचने के लिये एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है। यहां के अध्ययन केंद्र में ढाई हजार पुस्तकें, तीस कम्प्यूटर, इंटरैक्टिव बोर्ड और अतिथि मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध की गयी है। इसके यहां के अध्ययन केंद्र के लिये काटोल नरखेड तहसील के निवासी छात्र होना आवश्यक है। साथ ही 18 से 35 वर्ष की आयुवर्ग एवं शिक्षा कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।
यहां के जिला परिषद कन्या विद्यालय काटोल, में 05 अगस्त तक फार्म भरे जांयेगे तथा 08 अगस्त को कटोल के जिला परिषद माध्यमिक विद्यालय काटोल में प्रवेश परीक्षा में आयोजित की गयी है ।यह जानकारी आयोजकों द्वारा दिया गयी है। गट शिक्षणाधिकारी दिनेश धवड तथा शिक्षण विस्तार अधिकारी संतोष सोनटक्के द्वारा काटोल नरखेड तहसील के अधिकाधिक छात्रों ने इस अवसर लाभ लेने की अपील की है।