अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कर्मचारियों को 9 अगस्त 2021 को स्वेच्छिक अवकाश व उक्त दिनांक को अवकाश दिए जाने वावत आवेदन पत्र
श्री मान कलेक्टर महोदय । सतना मध्यप्रदेश विषय ___ अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कर्मचारियों को 9 अगस्त 2021 को स्वेच्छिक अवकाश व उक्त दिनांक को अवकाश दिए जाने वावत आवेदन पत्र — महोदय निवेदन है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग,आर्थिक, समाजिक शैक्षणिक रूप से पिछड़े पन व आर्थिक रूप से कमजोर है 21 वी सदी में भी इस वर्ग के लोग आज भी कमजोर है इस विषय को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस पर विचार करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने महा सभा में समलित 193 देश की संयुक्त बैठक में यह प्रस्ताव को मंजूरी दी गई कि इस वर्ग के लोगों के समाजिक आर्थिक शैक्षणिक संस्कृति को जीवित रखते हुए इन वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु एक तिथि का निर्धारण किया और हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस महापर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसमें समाज के सभी अंग कर्मचारी, अधिकारी समाजसेवी जनप्रतिनिधि समलित होकर समाज के कौशल विकास हेतु उक्त दिनांक को समलित हों सके, अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि दिनांक 9 अगस्त 2021 पूरे विश्व में तथा अपने सतना जिले में अनेकों जगह कार्यक्रम आयोजित है तथाअनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों , अधिकारियों को एकदिवसीय अवकाश पर आजाद किए जाने की दया की जाय , भवदीय एडवोकेट,कमल सिंह मरकाम पूर्व, जिला पंचायत सदस्य सतना 6266764668
