समय-सत्ता-संपत्ती-और शरीर चाहे साथ दें या ना दें लेकिन स्वभाव-समझदारी-और सच्चे संबध हमेशा साथ देते है।
728किसानों को07 करोड 84लाख का ऋण वितरण
संवाददाता-कोंढाली
किसान दिवस के अवसर पर
संवाददाता – कोंढाली
बैंक आफ इंडीय शाखा कोंढाली द्वारा किसान दिवस के अवसर पर सोमवार 19जुलाई को कोविड 19के नियमावली का पालन करते हुये बैंक आफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक बलदेव टोपो, अग्रणिय जिला प्रबंधक पंकज देशमुख, आंलिक कृषी वित्त विभाग के प्रबंधक ईकबाल शेख, के प्रमुखता में स्थानिय बैंकआफ इंडिया व्यवस्थापक सौमित्र डे, तथा कृषी वित्त वितरण अधिकारी भूषण हेलोंडे द्वारा 19जुलाई को 85 किसानों को एक करोड तिन लाख रूपयों को मिलाकर कुल 728किसानों को07करोड 84लाख का फसल ॠण किसानों के सिधे खातों में जमा किये गये।
*हम किसानों के साथ*
उप आंचलिक प्रबंधक बलदेव टोपो द्वारा किसानों के समक्ष कहा की हम अर्थात बैंक आफ इंडीय किसानों के हितों के योजनाओं को सफल बनाने के लिये लगने वाले कृषी वित्त ॠण मुहय्या कराने के तयार है।किसान भाईयों ने इसका लाभ लेने की अपील की।
इसी प्रकार अग्रणिय जिला प्रबंधक पंकज देशमुख द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकारों के किसानों के लिये जो विविध कृषी योजनाओं की जानकारी दी। साथही तथा किसानों ने जोड व्यवसायों की जानकारी दी तथा इसके लिये बैंकों द्वारा किसानों ऋण मुहय्या कराने के योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर
भाष्करराव पराड, सुधीर गोतमारे, गजेंद्र चांडक, बाळासाहेब जाधव, निरंजन अंतुरकर, निता रबडे, पुरुषोत्तम बालपांडे, गजानन मेश्राम, रवी गुंड, मोरेश्वर खोडणकर, तथा एस कोंगरे आदी किसानों द्वारा किसानी तथा कृषी ऋण के विषय में आनेवाली समस्यांये रखी, जिसे बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा समस्यांओं का निराकरण किया गया.
कृषी वित्त अधिकारी भूषण हेलोंडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।