सतना जिला कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन की बैठक शुरू।
जिला अस्पताल सतना में मरीज को वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध न होने पर प्रभारी मंत्री हुए नाराज। वार्ड बॉय को निलंबित करने के दिये निर्देश। स्ट्रेचर व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश।
प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के जनरेटर की अपने सामने कराई जांच। भोपाल के हमीदिया हादसे के बाद पूरे प्रदेश में जनरेटर की ऑडिट के थे निर्देश। अस्पताल की बिजली बन्द करवा कर ऑटो मोड का किया परीक्षण। एक बन्द मिले जनरेटर को चालू करने कहा।