BREAKING NEWS:
भंडारा

विवेकानंद पॉलीटेक्निक कॉलेज सितासावंगी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Summary

लोस कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य तकनिकी शिक्षा मंडल मुंबई ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विवेकानंद पॉलीटेक्निक सितासावंगी ने प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया दसवीं कक्षा के रिज़ल्ट की प्रतीक्षा न करते हुए प्रारंभ कर दी […]

लोस कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य तकनिकी शिक्षा मंडल मुंबई ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विवेकानंद पॉलीटेक्निक सितासावंगी ने प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया दसवीं कक्षा के रिज़ल्ट की प्रतीक्षा न करते हुए प्रारंभ कर दी है । राज्य में कुल 376 पॉलीटेक्निक है जिनकी क्षमता 1 लाख 4385 सीटों की है इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के नियमो में कुछ परिवर्तन किए गए है ।इसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने हेतु दसवीं कक्षा की अंकसूची की अनिवार्यता नहीं रखी गई है । तथा छात्रों को उनके रोल नंबर की आवश्यकता है । रिज़ल्ट घोषित होने पर छात्रों के अंक दर्ज किए जाएंगे और प्रवेश प्रकिया की अंतिम तारीख 23 /07/2021 है विवेकानंद पॉलीटेक्निक समिति के अध्यक्ष कमलेश उचीबगले , प्रिंसिपल नागेन्द्र डहरवाल समिति सदस्य इनके समक्ष प्रवेश प्रक्रिया शुरू है

रूपसिंग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *