स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर पौधा रोपण

-कोंढाली-संवाददाता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यह देश के सबसे बड़े बैंक के रूप में जाना जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का आज स्थापना दिवस है. 01 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रख दिया गया था. तब से प्रत्येक वर्ष 01 जुलाई को एसबीआई की देश-विदेश शाखाओं में बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता हैं. SBI देश का सबसे विश्वसनीय बैंक है.शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे सहभागीता सहित, मुनाफे, जमा, संपत्ति, देश विदेश भर में शाखायें और उपभोगक्ताओं के लिहाज से सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है. एस बी आय जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा और समृद्ध उसका इतिहास है. यह जानकारी एस बी आय के 66वे स्थापना दिवस पर कोंढाली के शाखा व्यवस्थापक रेणूका कायंदे द्वारा दी गयी।साथ ही बताया की इस वर्ष के स्थापना दिवस पर कोंढाली क्षेत्र में पौधारोपन करके स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय, तथा ग्राम पंचायत के प्रांगण में सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास तथा सदस्य, प्राचार्य गणेश शेंम्बेकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डाक्टर अश्विनी दातीर तथा सहकारीयों के उपस्थीती में01जुलाई 2021 को पौधारोपन किया गया।