बहुजन समाज पार्टी द्वारा राजर्षि शाहु महाराज जयंती का आयोजन

बहुजन समाज पार्टी जिल्हा चंद्रपूर कि ओर से महापुरुषो के विचार, चिंतण, आंदोलन निरंतर बहुजन समाज तक पहुचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है ईसी कडी को आगे बढाते हुए दि. 26/06/2021 को दोपहर 12.00बजे विश्वकर्मा मंदिर (भवण) ईंदीरा नगर, मुल रोड, बगाली कैम्प, चंद्रपूर इस स्थान पर
राजश्री शाहू महाराज जयंती उत्सव और कार्यकर्ता मेळावा आयोजित कीया गया है।
इस कार्यक्रम के लीए जिल्हा के सभि पदाधिकारी उपस्थित रहेगे और मार्गदर्शन करेगे; अथह सभि कार्यकर्ते, बहुजन महापुरूषोके विचारोके समर्थक उपस्थित रहे ऐसा अपिल चंद्रपूर जिल्हा बसपा के जिल्हाध्यक्ष श्री मुकद्दर मेश्राम ईन्होने कीया है।