महाराष्ट्र शिक्षण हेडलाइन

नारायणा विद्यालय के खिलाफ पालको का आंदोलन

Summary

राज्य सरकार के आदेश व न्यायालय के निर्णय के बावजूद कोविद की फीस नहीं भरने से नारायणा विद्यालय ने विद्याअर्थीयो की ऑनलाइन शिक्षा बंद कर बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा गया . इसके खिलाफ आवाज उठाते हुवे […]

राज्य सरकार के आदेश व न्यायालय के निर्णय के बावजूद कोविद की फीस नहीं भरने से नारायणा विद्यालय ने विद्याअर्थीयो की ऑनलाइन शिक्षा बंद कर बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा गया . इसके खिलाफ आवाज उठाते हुवे नारायणा विद्यलय के पालको ने शुक्रवार को जिल्ला परिषद् कार्यालय के समक्ष थाली व ताली बजाओ आंदालोन किया . इस वक्त कोरोना नियमो का पालन किया गया . आंदोलन में वैश्विक महामारी के काल में स्कूल फीस ५० प्रतिशत कम करने , शिक्षा शुल्क के आभाव में टी सी , बोनाफइड , अंक पत्रिका देने ऑनलाइन शिक्षा से विद्याअर्थी को वंचित नहीं रखने ,गैर क़ानूनी तरीके से १५ प्रतिशत शुल्क बढ़ाने कार्यकारी शिक्षक पालक संगठन ा गठित करने , भोवतीक सुविधा का लाभ लिया बिना अन्य शुल्क में बढ़ोतरी नहीं करने के मांग रखी गयी . आंदोलन में राकेश डी फुले , भूषण बंदवार , पुरषोत्तम अवले उपस्थित थे ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *