महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य में 14जून को कॅन्सर की निशुःल्क जांच

Summary

कोंढाली-संवाददाता- कॅन्सर रिलीफ सोसायटी,द्वारा संचालित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कॅन्सर हाॅस्पिटल नागपुर, प्राथमिक आरोग्य केंद्र कोंढाली, आरोग्य विभागा के मानवविकास कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार 14जून को सुबह 10-00बजे सेअपरान्ह04-00तक काटोल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली में कॅन्सर की […]

कोंढाली-संवाददाता-
कॅन्सर रिलीफ सोसायटी,द्वारा संचालित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कॅन्सर हाॅस्पिटल नागपुर, प्राथमिक आरोग्य केंद्र कोंढाली, आरोग्य विभागा के मानवविकास कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार 14जून को सुबह 10-00बजे सेअपरान्ह04-00तक काटोल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली में कॅन्सर की निशुःल्क जांच किये जाने की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ अधिकारी डाक्टर जयश्री वालके द्वारा दी गयी है, इस शिबीर में मुख कॅन्सर, स्तन कॅन्सर, गर्भाशय कॅन्सर तथा कॅन्सर सलग्न बीमारियों की जांच कॅन्सररोग के तज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच की जायेगी इस निशुःल्क कॅन्सर रोग की जांच शिबीर का लाभ लेने का आवाहन भी तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे डाक्टर जयश्री, डाक्टर अश्विनी दातीर, तथा डाक्टर सुहास मोरे , जि प सदस्य पुष्पा ताई चाफले, पं स सदस्य अरूण उईके, लता ताई धारपुरे,सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *