MP के 38 जिलों में आज और कल जमकर हो सकती है बारिश
मध्य प्रदेश में इस वीकेंड पर जमकर झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के 38 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के सात संभागों के जिलों में होगी आज होगी बारिश। दो दिनों तक बना रह सकता है रुक-रुककर बारिश का सिलसिला। इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले में आज और रविवार को तेज बारिश होने के आसार है।
