4 वर्षीय नाबालिग पर अत्याचार आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज

लाखांदुर :- पड़ोसी मकान के एक 4 वर्षीय नाबालिग को स्वयं के निवासी मकान में बुलाकर अत्याचार करने की घटना सामने आयी हैं. उक्त घटना पिछले 24 जनवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान घाटी.इस घटना में पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर तहसील के चिकना निवासी प्रणय नंदागवली (14) नामक आरोपी बालक के खिलाफ दिघोरी / मो. पुलिस ने अत्याचार सहित पोक्सो कानून के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले 24 जनवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान घटना के आरोपी ने पड़ोसी मकान के एक नाबालिग को स्वयं के घर बुलाया था. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है. इस बीच पीड़ित नाबालिग ने एक दिन बाद परिजनों को घटना की जानकारी देने पर परिजनों ने तुरंत दिघोरी/मो. के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अत्याचार सहित पोक्सो कानून के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच सहायक थानेदार शिंदे कर रहे है.