BREAKING NEWS:
हेडलाइन

*32वा महाराष्ट्र सडक सुरक्षा माह प्रारंभ* [: *सडक सुरक्षा – ही -जीवन रक्षा*

Summary

संवाददाता-कोंढाली राज मार्ग सुरक्षा पुलीस चौकी खुर्सापार नागपुर जिला (ग्रा) पुलीस के तत्वाधान में 18जनवरी से 17फरवरी तक राज मार्ग पुलीस मदत केंद्र खुर्सापार चुकी के मैदान पर महाराष्ट्र राज्य रस्ता सुरक्षा अभियान के तहत 32वा सडक सुरक्षा सप्ताह के […]

संवाददाता-कोंढाली
राज मार्ग सुरक्षा पुलीस चौकी खुर्सापार नागपुर जिला (ग्रा) पुलीस के तत्वाधान में 18जनवरी से 17फरवरी तक राज मार्ग पुलीस मदत केंद्र खुर्सापार चुकी के मैदान पर महाराष्ट्र राज्य रस्ता सुरक्षा अभियान के तहत 32वा सडक सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस वर्ष सडक सुरक्षा माह का उद्घाटन 22जनवरी को सुबह 10-30बजे लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य गणेशराव शेंम्बेकर , तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय पांडे उप अधीक्षक मा. पो प्रादेशिक विभाग, नागपूर ने की
प्रमुख अतिथी काटोल के उपविभागीय अधिकारी एस डीओ श्रीकांत ऊंबरकर, काटोल के उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव, तहसीलदार अजयचरडे नायाब तहसीलदार निलेश कदम, काटोल के थानेदार महादेवराव आचरेकर, कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास, खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे उपसरपंच गोलू सलाम, माजी सभापती योगेश चाफले, माजी उपसभापति योगेश गोतमारे, पोलीस पाटील सचीन तायवाडे, राजूभाई ओडेदरा, गोपाल माकोडे, अटलांटा टोल व्यवस्थापक एम जे बेग, सोलार प्रा. लि. व्यवस्थापक एम के सिंह, ओरियंटल टोल व्यवस्थापक रविंद्र वैद्य, हनुमानसिंह चौधरी, दिलीप काले, के एस मने, ब्रजेश तीवारी, राजेंद्र खामकर, संजयराव आगरकर, गणेश खाडे, काटोल, कोंढाली, नागपुर ग्रा पत्रकार संघ के पदाधिकारी आदि के प्रमुखता में इस अभियान की सुरूवात की गयी।
नागपुर प्रदेश राज मार्ग के पुलीस अधीक्षक श्वेता खेडकर, राजमार्ग पुलीस वरिष्ठ निरिक्षक वैशाली वैरागडे, तथा उप निरिक्षक अनिल राऊत के निरिक्षण में 18जनवरी से राजमार्ग सुरक्षा पुस्तिका, जनजागृती पोष्टर लगाना, स्कुल बस चालकों को प्रशिक्षण देना, मोटर वाहन चालक परिचालकों को मार्गदर्शन तथा राजमार्ग के वाहन चालकोंका प्रशिक्षण तथा धोकादायक सायरन के विषय पर पुलीस तथा वाहन चालकों को जानकारी, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारीयों के माध्यम से झेब्रा क्रासिंग , दिशा दर्शक सुचना फलक, रोड डिव्हायडर दुरूस्ती, इसी प्रकार विविध स्कुल तथा महाविद्यालयीन छात्रों को सडक रहदारी विषय पर मार्गदर्शन, परिसंवाद प्रात्यक्षिक,
तथा 17फरवरी को समारोप किये जाने की जानकारी उप निरिक्षक अनिल राऊत ने दी है।
इस अवसर पर राजमार्ग सुरक्षा मे सहयोग करनेवाले नागरिक, समाजसेवीयों का सत्कार किये जाने की जानकारी उपनिरीक्षक अनिल राऊत ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *