हेडलाइन

23दिसंम्बर से पटवारी तथा राजस्व मंडल अधिकारी सामुहिक छुट्टीपर

Summary

23दिसंम्बर से पटवारी तथा राजस्व मंडल अधिकारी सामुहिक छुट्टीपर   पटवारी तथा मंडल राजस्व अधिकारीयों का सामुहिक छुट्टी आंदोलन- पटवारीयों तथा राजस्व मंडल अधिकारीयों जमा किये पटवारी दफ्तर की चाबीयाॅ! किसान, छात्र तथा आम जनता परेशान संवाददाता-कोंढाली नागपुर जिले के […]

23दिसंम्बर से पटवारी तथा राजस्व मंडल अधिकारी सामुहिक छुट्टीपर

 

पटवारी तथा मंडल राजस्व अधिकारीयों का सामुहिक छुट्टी आंदोलन-

पटवारीयों तथा राजस्व मंडल अधिकारीयों जमा किये पटवारी दफ्तर की चाबीयाॅ!

किसान, छात्र तथा आम जनता परेशान

संवाददाता-कोंढाली

नागपुर जिले के विदर्भ पटवारी संघटना तथा राजस्व मंडल अधिकारी संघटना के सदस्य पटवारी तथा राजस्व मंडल अधिकारीयों ने 23दिसंम्बर 2021को काटोल तहसील के 10राजस्व मंडल कार्यालयों तथा 37ग्रामअधिकारी( पटवारीयों)ने अपने अपने कार्यालयों की चाबीयां काटोल तहसील के तहसीलदार अजय चरडे को सौंप कर काम बंद आंदोलन पर जाने से स्थानिय किसानों तथा सर्वसमान्य जनता को सात-बारा-आठ (अ), नकाशा, के साथ साथ राशन कार्ड, निवास, पेरापत्रक, जेष्ठ तथा निराधार लोगों के दाखीले के साथ साथ छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र के लिये कठिनायी झेलनी पड रही है।

काटोल तहसील पटवारी संघटना के अध्यक्ष दिपक नागदीवे से आंदोलन की जानकारी लेने पर बताया की नागपुर जिले के हिंगणा तहसील के पटवारी , मंडल अधिकारी को नागपुर जिला राजस्व प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया की मतदाता सुची में अनियमितता का दोषी ठहराकर उनका निलंबन किया ।यह निलंबन अन्यायकारक तथा नियमबाह्य ढंग से किया गया है. संबधित निलंबित कर्मचारी तथा अधीकारीयों के नियमबाह्य निलंबन वापस लेने की मांग विदर्भ पटवारी संघटना तथा राजस्व मंडल अधिकारी संघटना द्वारा जिला राजस्व प्रशासन से की गयी।पर जिला राजस्व प्रशासन ने इसपर कोई गंभीरता नही दिखाई तब विदर्भ पटवारी संघटना तथा राजस्व मंडल अधिकारी संघटना द्वारा 06दिसंम्बर पटवारीयों ने आंदोलन की चेतावणी नोटीस दीथी।इस नोटीस को भी प्रशासन ने गंभीरता से नही लेने पर अंततः पटवारी संघटना तथा राजस्व मंडल अधिकारी यों ने2?13दिसंम्बर को डिजिटल सिग्निचर (डी एस सी)के एप अपने अपने तहसीलदार कार्यालय में जमा कराये थे,आज गुरूवार 23दिसंम्बर से आंदोलन का तिसरा टप्पा सामुहिक रजा आंदोलन पर जाने से पहले सभी पटवारीयों नें न्याय मिलने तक काम बंद शुरू किया गया है।. यह जानकारी काटोल तहसील पटवारी संघटना के अध्यक्ष दिपक नागदीवे द्वारा दी गयी है ।

इस विषय पर काटोल के तहसीलदार अजय चरडे से पुंछने पर बताया की इस काटोल तहसील के पटवारीयों ने डी एस सी जमा करवा कर काम बंद आदोलन शुरूथा।अब 23दिसंम्बर से सभी पटवारीयों ने अपने अपने कार्यालयों को चाबीयां जमा कराकर सामुहिक रजा आंदोलन पर चले गये साथ ही इस विषय का संबधितों के निवेदन भी दिया है।इस निवेदन की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी यों को दे दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *