2कृषि बिजली मोटर पंप की चोरी चिंचगाव – पिपलगाव/को.खेत परिसर की घटना लाखांदुर पुलिस में मामला दर्ज

लाखांदुर :- ग्रीष्मकालीन धान फसलों के सिंचाई के लिए नहर पर लगाए गए 2 विभिन्न किसानों के 2 विभिन्न कृषि बिजली मोटर पंप अज्ञातों ने चोरी करने की घटना हुई है. उक्त घटना 11 मार्च को सुबह के दौरान तहसील के चिचगाव – पिपलगाव/को. खेत परिसर में सामने आयी है. इस घटना में स्थानीय चिंचगाव निवासी बबन मेश्राम (47) व पिपलगाव/ को निवासी हंसराज लांडगे के शिकायत पर स्थानीय लाखांदुर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील के चिचगाव – पिपलगाव/ को परिसर में ईटीया डोह बांध के तहत ग्रीष्मकालीन फसलों के सिंचाई नहरों में पानी छोड़ा गया है. हालांकि उक्त नहरों का पानी पीड़ित किसानों के खेतों में सीधे उपलब्ध नहीं होने के कारण पीड़ितों ने नहरों पर कृषि बिजली मोटर पंप लगाई है. जिसके तहत पिछले कुछ दिनों से पीड़ित किसान ग्रीष्मकालीन धान फसलों की सिंचाई कर रहे है. इस बीच विगत 10 मार्च को पीड़ित किसानों ने शाम के दौरान नहरों पर लगाए गए बिजली मीटर पंप फसलों के सिंचाई के लिए शुरू कर रात के दौरान घर लौट आए थे. हालांकि रात के दौरान अज्ञातों ने खेत परिसर के नहर पर पहुंचकर फसल सिंचाई के लिए लगाए गए पीड़ितों के मीटर पंप चोरी कर फरार हो गए. इस बीच अगले दिन सुबह के दौरान पीड़ित किसान खेत परिसर के नहर पर पचने पर पीड़ितों के कृषि बिजली मोटर पंप नजर नहीं आए. इस दौरान पीड़ितों ने कृषि बिजली मोटर पंप चोरी होने का संदेह लेकर लाखांदुर पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पीड़ितों के कुल 21,000 रुपयों के 2 विभिन्न मोटर पंप चोरी के आरोप में अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में शुरू की गई है.