1093 किसानों को 15 करोड़55लाख के खरीफ फसल ऋण आवंटन
कोंढाली-संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे
किसानों को खरीप फसली ऋण बांटते समय सी बिल की शर्त सामने आने के बावजूद, साथही किसानों के लिए ऋण माफी योजना नमो शेतकरी सम्मान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए 50 हजार रु. पात्र किसानों को ऋण माफी योजना आदि देने का प्रयास किया। इसी प्रकार, बैंकों को निर्देश दिया गया है कि चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को फसली ऋण देते समय किसानों को तंग ना जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली के राष्ट्रीयकृत तथा जिल्हा मध्यवर्ती बैंकों ने चालू खरीफ सीजन के लिए 24 जुलाई तक 15 करोड़ 55लाख का फसल ऋण आवंटित किया है, इसकी जानकारी बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधकों से मांगी गयी जाणकारी के बाद दिये गये जानकारी अनुसार है. . इस सीजन में किसानों को फसली ऋण देते समय भले ही सी बिल की शर्त सामने आई हो, लेकिन कोंढाली क्षेत्र में बैंकों ने किसानों को लाखों के फसली ऋण बांटे गये हैं. इसमें अब तक बैंक ऑफ इंडिया- 625- किसानों को 9 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 259 किसानों को 3 करोड़ 2 लाख रुपये, जबकि नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कोंढाली- 209 किसानों को 3 करोड़ 53 लाख रुपये बैंकों को दिए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त 1093 कृषकों को फसल ऋण वितरण किया गया। यह जानकारी बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक राहुल सोरमारे, एसबीआई के प्रबंधक पंकज तिमांडे और नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक, नागपुर कोंढाली के नारोलिया ने दी है.