BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

जरूरतमंद कामगारों एवं बालकों को कपड़ों का वितरण

Summary

कोंढाली-संवाददाता कोरोना महामारी के प्रकोप में काम के अभाव में कई स्थानीय श्रमिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार कोंढाली में भवन निर्माण कार्यों के लिये बाहर गांव से आये मजदूरों को कोंढाली के थानेदार […]

कोंढाली-संवाददाता
कोरोना महामारी के प्रकोप में काम के अभाव में कई स्थानीय श्रमिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार कोंढाली में भवन निर्माण कार्यों के लिये बाहर गांव से आये मजदूरों को कोंढाली के थानेदार विश्वास पुलरवार तथा नागपूर निवासी काम के भूषण चौराईया सहयोग से स्थानीय थाना भवन का निर्माण कर रहे गरीब जरूरतमंद पुरुष, महिलाएंतथा बालकों को कपड़े शर्ट, पैंट, साडी तथा बालकों के पाप के ड्रेस तथा मास्क आदी साहित्य ओं का वितरण कोंढाली थाने के परेड मैदानपर 12जून के दोपहर 12-30बजे वितरण किया गया, महिला-पुरूष मजदूरों ने थानेदार विश्वास पुलरवार तथा भूषण भाई चौवरिया का धन्यवाद व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *