⚡कलेक्टर ने छात्राओं को खिलाई एलबेण्डाजोल की गोली ‘’राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ⚡ ——–
⚡कलेक्टर ने छात्राओं को खिलाई एलबेण्डाजोल की गोली
‘’राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ⚡
——–
सतना 10 सितंबर 2024/राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शहरी क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में छात्राओं को कृमिनाशक दवा एलबेण्डाजॉल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ एल के तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह,टीकाकरण अधिकारी डॉ सुचित्रा अग्रवाल,विद्यालय के प्राचार्य सुभाष मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं विद्यालयीन शिक्षकगण और छात्रायें उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की एक गोली चूरा करके एवं 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की गोली का सेवन कराया गया। स्कूलों में गोली का सेवन नोडल शिक्षकों एवं आंगनवाड़ियों में मैदानी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में चबाकर एवं पानी के साथ करवाया जा रहा है।
अभियान के तहत 1 से 5 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलबेण्डाजोल का सेवन करवाया गया। 5 से 19 साल के बच्चों का कृमिनाशन शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों एवं शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में किया गया। स्कूलों में नोडल शिक्षक की उपस्थिति में गोली खिलाई गई। इसी प्रकार स्कूल छोड़े हुए एवं स्कूल अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में एलबेण्डाजोल की चबाने की गोली का सेवन कराया जा रहा है। छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउण्ड के तहत 13 सितम्बर को एलबेण्डाजोल का सेवन करवाया जायेगा।